14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब सुधरेगी शहीद एक्सप्रेस की हालत!

मधुबनी : दोपहर के करीब 3.30 बज रहे थे. हम अपने सहयोगी के साथ मधुबनी स्टेशन पहुंचे. जहां दूर दराज से आए रेलयात्री परेशान दिख रहे थे. सबसे अधिक परेशानी उस परिवार को हो रही थी, जिसके साथ छोटे छोटे बच्चे थे. इन यात्रियों में से अधिकांश यात्री शहीद ट्रेन पकड़ने के लिये प्रतीक्षा कर […]

मधुबनी : दोपहर के करीब 3.30 बज रहे थे. हम अपने सहयोगी के साथ मधुबनी स्टेशन पहुंचे. जहां दूर दराज से आए रेलयात्री परेशान दिख रहे थे. सबसे अधिक परेशानी उस परिवार को हो रही थी, जिसके साथ छोटे छोटे बच्चे थे. इन यात्रियों में से अधिकांश यात्री शहीद ट्रेन पकड़ने के लिये प्रतीक्षा कर रहे थे. पर ट्रेन हर दिन की तरह आज भी घंटो विलंब से आने वाली थी. लोगों को यह भी सही से पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर ट्रेन कितने घंटे विलंब से आयेगी और कब खुलेगी. पता चला कि जो शहीद ट्रेन मधुबनी स्टेशन से 7:55 बजे खुलनी थी वो 18 घंटा विलंब से जाने सूचना मिल रही थी.
बच्चों के साथ परेशान थे जमसम गांव के यात्री. हमारी नजर पंडौल प्रखंड के भवानीपुर जमसम निवासी मनोज कुमार मंडल पर पड़ी. मनोज अपने पत्नी और 3 साल व 9 महीने के बच्चों के साथ दिल्ली जाने के लिए सुबह 6 बजे ही सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए आयी थी. वो बच्चों को संभालने व समान के साथ परेशान दिखे.
सुबह छह बजे ही आये थे ट्रेन पकड़ने. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के अनीता देवी पर पड़ी. वह बेहाल दिख रही थी. नजदीक जाकर पता किया तो बताती है कि वह लुधियाना जाने वाली है. साथ में ग्यारह साल का बच्चा भी था. वह बताती है कि टिकट कटा हुआ है. 7 बजे सुबह से ही सरयु यमूना एक्सप्रेस के लिए बैठी हूं. लेकिन, गाड़ी कब जायेगी सही सूचना नहीं मिल रही है. वहीं बेनीपट्टी बेहटा से रेणु देवी जो सरयु यमूना एक्सप्रेस से अंबाला जाना है. बताती है कि अपने गांव से करीब आठ-दस लोगों को अंबाला के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह 6 बजे से ही प्लेटफॉर्म पर बैठी है. लेकिन, ट्रेन की जाने की सही सूचना नहीं मिल पा रही है.
पूछताछ काउंटर पर नहीं था कोई. रेलवे प्लेटफॉर्म पर सभी यात्रियों का कमोवेश ट्रेन की लेट लतिफी को लेकर आक्रोश देखा गया. पर यात्रियों की इस परेशानी से स्थानीय रेल प्रशासन को मानों कोइ सरोकार ही नहीं. पूछताछ के बाद इन्क्वायरी काउंटर पर गये. पर यहां न तो ट्रेन के आने जाने की जानकारी डिस्प्ले ही दिया जा रहा था और न ही काउंटर पर कोइ स्टाफ ही मौजूद था. इंक्वायरी काउंटर में न सिर्फ स्टाफ नदारद थे,बल्कि पूछताछ का फोन नंबर भी खराब था. हर बार डायल करने पर कभी नेटवर्क व्यस्त तो कभी फोन रिंग होने के बाद उठाया ही नहीं गया.
पता चला कि यह आज की परेशानी नहीं है. कभी भी कोई नंबर डायल करे एक ही जवाब मिलता है.
स्वतंत्रता सेनानी के समय से पहुंचने की बढ़ी उम्मीद
मधुबनी : रेलवे बोर्ड ने स्वतंत्रता सेनानी के समय से परिचालन किये जाने का दावा किया है. लंबे समय के बाद जयनगर-नई दिल्ली व नई दिल्ली जयनगर क्रमश: 12561 व 12562 स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ. इस क्रम में शनिवार को जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन निर्धारित समय 2:30 बजे दोपहर में हुआ और उक्त ट्रेन रविवार को निर्धारित समय 12 बजे दिन में रविवार को नई दिल्ली पहुंची. साथ ही शनिवार को नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट निर्धारित समय दिल्ली से चलकर रविवार को निर्धारित समय सायं 6:30 बजे पहुंची. ट्रेनों का विलंब परिचालन से परेशान हो रहे यात्रियों के लिए यह शुभ संकेत है. ज्ञात हो कि स्वतंत्रता सेनानी का विलंब परिचालन मानों नियति बन गई थी.
बोर्ड कर रही मॉनीटरिंग. ट्रेनों के लेट लतिफे के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी को लेकर रेल भी अब गंभीर हो गया है. जिला मुख्यालय से प्रतिदिन दिल्ली जाने वाली एक मात्र ट्रेन है. इसके अलावा गरीब रथ एक्सप्रेस जिसका परिचालन सप्ताह में तीन दिन होता है. वहीं जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस का परिचालन भी प्राय: विलंब से ही हो रहा है. इस क्रम में शहीद एक्सप्रेस शनिवार को आने वाली अमृतसर विलंब होकर रविवार को संध्या 6 बजे पहुंची. जिसके कारण रविवार को जानेवाली जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना निर्धारित समय सुबह 7:55 से 10 घंटा विलंब से खुली. इस बीच इस ट्रेन से यात्रा करने वाले दूर दराज के यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पहुंच जाते है. लेकिन, उन्हें जब ट्रेन के घंटो विलंब की सूचना मिलती है.
तो वे हताश व निराश होकर स्टेशन पर बैठकर ट्रेन के खुलने का इंतजार करते है. ऐसे कई यात्रियों को बेवजह सैकड़ों रुपये खर्च करना पड़ता है. स्वतंत्रता सेनानी के निर्धारित समय से परिचालन होने के बाद यात्री सरयू यमुना व शहीद एक्सप्रेस के भी निर्धारित समय से परिचालन की उम्मीद में रेलवे बोर्ड की ओर टकटकी लगाये बैठे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें