निर्वाचन. नामांकन के साथ ही व्यापार मंडल चुनाव की प्रक्रिया शुरू
मधुबनी : व्यापार मंडल कार्यकारिणी की चुनाव को लेकर सहकारिता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 8 जगह प्रखंड में चुनाव होगा. जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक जगह चुनाव होगा. पंडौल, मधेपुर, बेनीपट्टी, घोघरडीहा, अंधराठाढ़ी, हरलाखी, झंझारपुर एवं मधवापुर में अध्यक्ष पर के लिए चुनाव होगा. वहीं एक कार्यकारिणी के लिए भी चुनाव होगा. इसको लेकर बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
11 ने भरे नामांकन के परचे
बेनीपट्टी. प्रखंड कार्यालय परिसर में व्यापार मंडल के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. मंडल के अध्यक्ष सहित 13 सदस्यीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिये नामांकन प्रारंभ हो गया. मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिये दो प्रत्याशियों ने बीसीओ अवधेश कुमार के समक्ष नामांकन परचे दाखिल किये, जिसमें पाली पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू नेता राजेंद्र मिश्र और प्रवीण कुमार झा शामिल हैं. वहीं तेरह 12 सदस्यों के विरुद्ध कुल 9 लोगों ने अपने अपने नामांकन के परचे बीसीओ के समक्ष दाखिल किये.
जिनमें अमेरिका देवी, मोद नारायण झा, मंगल यादव, सुनील कुमार, राजीव कुमार झा, ललन झा, ठक्कन पासवान, शशिभूषण सिंह व सहदेव सहनी शामिल हैं. उक्त प्रत्याशियों ने विधिवत प्रपत्र में अपना नामांकन पत्र भरकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. जबकि तीन पदों के लिये कोई भी नामांकन पत्र नही दाखिल किये जा सके. वहीं नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के उपरांत प्रत्याशियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रेस को बताया कि व्यापार के क्षेत्र में अपेक्षित विकास करने का हमारा अहम लक्ष्य होगा और सतत विकासोन्मुख प्रक्रिया बनाये रखने के लिये हम प्रतिबद्ध रहेंगे.
बता दें कि गुरुवार को सभी नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा होगी और शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं 13 नवंबर को होनेवाले चुनाव में कुल 140 मतदाता अपना मत देकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मौके पर पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा मंगल, मुरैठ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद झा, नागदह के रमण चौधरी, विवेकानंद झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, कन्हैया चौधरी, रामदेव यादव, मो. इरफान, ललन झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.