Advertisement
त्योहार के दौरान अधिकारी रहें सतर्क
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित सभागार मेंदीपावली-कालीपूजा एवं छठ पूजा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी कोत्योहार के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने एवं जबरदस्ती चंदा वसूलने, दूसरे […]
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित सभागार मेंदीपावली-कालीपूजा एवं छठ पूजा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी कोत्योहार के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने एवं जबरदस्ती चंदा वसूलने, दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के पास पटाखा फोड़ने, अधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाने एवं उत्तेजक नारा लगाने छेड़खानी की घटना पर रोक को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. सभी पदाधिकारियों को असूचना तंत्र को मजबूत करने का भी निर्देश दिया गया. ताकि किसी अप्रिय घटना की सूचना ससमय मिल सकें.
सभी पदाधिकारियों को वैसेसभी स्थानों पर जहां त्योहार के अवसर पर पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं हुई है, उन स्थानों पर दोनों संप्रदायों के लोगों के बीच सौहार्द एवं शांति समिति का गठन कर शांतिपूर्वक कार्य को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया.सभी पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उसके विरुद्ध कारवाई करने का निर्देश दिया गया.
सभी पदाधिकारियों को दीपावली-काली पूजा एवं छठ के अवसर पर जुलूस-भीड़ को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. इस त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवंसांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने एवं स्थिति पर की कड़ीनिगरानी रखने हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाये जाने एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों कोअपने-अपने अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का निर्देश दिया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement