10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषकों के घरों तक जाएं अधिकारी : डीएम

मधुबनी : यहां के किसान मेहनती हैं, खेती का तौर तरीका भी जानते हैं. आवश्यकता है इन किसानों को परंपरागत तरीके की खेती को कम करते हुए वैज्ञानिक तरीका से खेती करने एवं नकदी फसल को बढ़ावा देने की. जब किसान आधुनिक तरीके से खेती के लिये प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती करेंगे तो उनके लागत […]

मधुबनी : यहां के किसान मेहनती हैं, खेती का तौर तरीका भी जानते हैं. आवश्यकता है इन किसानों को परंपरागत तरीके की खेती को कम करते हुए वैज्ञानिक तरीका से खेती करने एवं नकदी फसल को बढ़ावा देने की.
जब किसान आधुनिक तरीके से खेती के लिये प्रशिक्षण प्राप्त कर खेती करेंगे तो उनके लागत में कमी आयेगी और उपज भी अधिक होगा. इससे किसानों के साथ साथ सूबे में भी समृद्धि आयेगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को कही है.
वे रामपट्टी स्थित नवोदय विद्यालय के सभागार में कृषि विभाग व आत्मा विभाग के संयक्त तत्वावधान में आयोजित रबी कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. श्री शीर्षत ने इस दौरान विभागीय अधिकारियो को भी किसानों के बीच में जाने को कहा. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के बीच में अधिकारी नहीं जायेंगे, किसानो की समस्या से अवगत नहीं हो सकेंगे.
और जबतक समस्या से विभाग अवगत नहीं होगा हमारा किसान कभी आगे नहीं बढ सकेगा. उन्होंने किसानो से भी मखाना बढावा के लिये पायलट प्रोजेक्ट को लागू किये जाने का आश्वासन दिया. कहा कि मखाना को बढावा दिया जाय तो यह किसानो के लिये मील का पत्थर साबित होगा.
75 हजार हेक्टेयर में होगी खेती : किसानों व कर्मियों को जानकारी देते हुए रंधीर भारद्वाज ने कहा कि इस साल रबी में 75 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती होगी. इसमें 6600 एकड़ में जीरो टिलेज विधि से खेती की जायेगी.
जबकि 3000 एकड़ में मसूर का प्रत्यक्षण भी किया जायेगा. कहा कि किसानों को समय से उपादान व प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर तनवीरूल हक, एस ए रब्बानी, संजय मिश्रा, कृष्ण कुमार,सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व सभी कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें