14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरागत तरीके से निकला जुलूस

मधेपुर : हजरत इमाम हुसैन की याद में मुसलमान भाईयों के द्वारा मनाया जाने वाला तीन दिवसीय मुहर्रम पर्व रविवार को ताजिया मिलन के साथ संपन्न हुआ़. इस पर्व के अवसर पर मुसलमान भाइयों के द्वारा शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के परंपरागत अस्त्र शस्त्रों के साथ विशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों पुरुष […]

मधेपुर : हजरत इमाम हुसैन की याद में मुसलमान भाईयों के द्वारा मनाया जाने वाला तीन दिवसीय मुहर्रम पर्व रविवार को ताजिया मिलन के साथ संपन्न हुआ़. इस पर्व के अवसर पर मुसलमान भाइयों के द्वारा शुक्रवार को विभिन्न प्रकार के परंपरागत अस्त्र शस्त्रों के साथ विशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों पुरुष एवं महिलाएं शामिल थी. गाजे बाजे के साथ यह जुलूस मधेपुर थाना परिसर से निकली़ न्यू बस स्टैंड, पुरानी बस स्टैंड, संघत चौक होते हुए समूचे बाजार की सड़कों पर भ्रमण करते हुए पुन: थाना परिसर में समाप्त हुआ़
विभिन्न अखाड़ों के जुलूस के दौरान आये युवकों के द्वारा परंपरागत अस्त्र शस्त्रो के साथ विभिन्न प्रकार के कला कौशलों एवं फन का प्रर्दशन किया़ पर निकला यह जूलूस विहंगम दृश्य प्रस्तुत कर रहा था़ सड़क के दोनों ओर हिन्दु समुदाय के लोग भी इस विहंगम दृश्य का लुफ्त उठाया़ इधर मधेपुर बाजार के शिया समुदाय के 9 परिवार के लोगों ने काला कपड़ा पहन कर जंजीरी मातम मनाया़ इस परिवारों के सभी सदस्य छाती पीटपीटकर इमाम हुसैन की याद में गम का इजहार किया़
रविवार को भीमपुर, सरौनी, मधेपुर बाजार, मैनाराही सिकरिया गांव के अखाड़ो के लोग ताजिया के साथ बाजार के गौशाला के समीप अखाड़ों पर एकत्रित होकर शाम में पुरानी बस स्टैंड पहुंचे़ जहां ताजिया मिलन के साथ मुर्हरम पर्व समाप्त हुआ़ ग्रामीण क्षेत्रों में खेल तमासे का आयोजन किया गया़ इस पर्व में शाति व्यवस्था बहाल रखने के लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था़
बाजार के सभी चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी़ झंझारपुर के एसडीओ विमल कुमार मंडल, एएसपी पी ए के पांडेय, बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, सीओ अशोक कुमार सिंन्हा,मधेपुर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, भेजा के थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ,लखनौर के थानाध्यक्ष राज कुमार राय पुलिस बलों के साथ विधि व्यवस्था की कमान संभाल रखे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें