मधुबनी : प्राइवेट बस स्टैंड के सामने शिवीपट्टी निवासी आसीम कुमार झा के मोटर साइकिल की डिक्की तोड़ कर पैसा निकाल कर भाग रहे दो उचक्कों को लोगों ने पकड़ लिया. तत्काल लोगों की भीड़ ने लुटेरों से नाम पता पूछने पर नहीं बताने पर पिटाई शुरू कर दी. उस समय जो भी भीड़ में थे सभी पीटना शुरू कर दिये. मार खाने के बाद एक ने अपना नाम शाहिल कुमार छत्तीसगढ़ राज्य के अजसपुर जिला के पत्थर गांव का रहने वाला बताया.
BREAKING NEWS
डिक्की तोड़ कर रुपये निकालनेवाला धराया
मधुबनी : प्राइवेट बस स्टैंड के सामने शिवीपट्टी निवासी आसीम कुमार झा के मोटर साइकिल की डिक्की तोड़ कर पैसा निकाल कर भाग रहे दो उचक्कों को लोगों ने पकड़ लिया. तत्काल लोगों की भीड़ ने लुटेरों से नाम पता पूछने पर नहीं बताने पर पिटाई शुरू कर दी. उस समय जो भी भीड़ में […]
वहीं दूसरा सन्नी कुमार पटना का रहने वाला बताया. मौके पर उन उचक्कों की बाइक भी बरामद की गयी. जिसमें दो-दो नंबर प्लेट सटा था. वहीं बाइक को पंक्चर करने वाला लोहा का समान भी था. मौके पर पुलिस पहुंच कर उचक्कों को अपने साथ ले गयी. असीम कुमार झा ने बताया कि वे सूड़ी स्कूल स्थित स्टेट बैंक एडीबी शाखा से पैसा निकाल कर काली मंदिर गेट के सामने एक रेडीमेड दुकान से समान खरीद कर निकला तो गाड़ी को पंक्चर पाया. मौके पाते ही शातिर डिक्की तोड़ कर झोला में रखा रुपया लेकर भागने लगा. हल्ला करने पर लोगों ने उन दो उच्चकों को पकड़ लिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement