रहिका : थाना पुलिस ने सौराठ गांव से तीस बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक ऑल्टो कार भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पंडौल निवासी अनिल कुमार एवं दरभंगा जिला की प्रियंका कुमारी बताया जा रहा है. दोंनो मिलकर शराब का कारोबार करता था.
जिसे रहिका पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान सौराठ में 30 बोतल नेपाली शराब के साथ आल्टो कर सहित गिरफ्तर किया. थाना अध्यक्ष पंकज आनंद ने व बताया कि अनिल के पंडौल एवं राजनगर थाना शराब करोबार में मामला दर्ज था. इन को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया . वही शराब को थाना में रखा गया है.