कार्यक्रम. सबसे पहले माता सिद्धेश्वरी की पूजा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Advertisement
प्रतिमा अनावरण की तैयारी पूरी
कार्यक्रम. सबसे पहले माता सिद्धेश्वरी की पूजा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लक्ष्मेश्वर एकेडमी उच्च विद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित सकरी/पंडौल : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पंडौल प्रखंड के सरिसवपाही में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे़ दोपहर करीब साढ़े दस बजे वह पटना से हेलीकॉप्टर […]
लक्ष्मेश्वर एकेडमी उच्च विद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
सकरी/पंडौल : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पंडौल प्रखंड के सरिसवपाही में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे़ दोपहर करीब साढ़े दस बजे वह पटना से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे़ करीब 12 बजे सरिसवपाही स्थित एलएस कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे़ इसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से सिद्धेश्वरी मंदिर पहुंचेगा़ जहां वे माता सिद्धेश्वरी की पूजा करेंगे़ इसके बाद आयाची डीह पर पंडित आयाची मिश्र के प्रतिमा का अनावरण करेंगे़ चूंकि चमैनियां पोखर तक जाने वाली सड़क खराब है, इस वजह से चमैनियां देवी के प्रतिमा का अनावरण भी आयाची डीह पर ही होगा़
बाद में चमैनियां देवी की प्रतिमा को पोखर पर स्थापित कर दिया जायेगा़ दोनों प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री लक्ष्मेश्वर एकेडमी उच्च विद्यालय परिसर पहुंच विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे़ जनसभा करीब दो घंटे चलेगी. इसके बाद सीएम विद्यालय भवन में भोजन करने के उपरांत पुन: हेलीकॉप्टर से पटना को रवाना हो जायेंगे़
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम . उनके आगमन को ले मधुबनी दरभंगा की सीमा से सभा स्थल तक सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गये हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है़ जिले भर के सभी थानों से पुलिस बल बुलायी गयी है़ सरिसवपाही सभा स्थल के चारों ओर सहित समूचा बाजार पुलिस की छावनी में तब्दील हो गई है़ कुल मिलाकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई कोर कसर बाकी नहीं है़
सीएस के आगमन को ले चिकित्सक दल प्रतिनियुक्त
सूबे के मुखिया के अयाची डीह आगमन को लेकर सदर अस्पताल द्वारा एंबुलेंस सहित चिकित्सक दल को प्रतिनियुक्ति किया गया है. जानकारी अनुसार चिकित्सक दल में मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ डीएस मिश्रा, रक्त अधिकोष के तकनीशियन भवेश चंद्र झा व दो आरक्षी जिला ब्लड ग्रुप सीएम के ब्लड ग्रुप को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही- एंबुलेंस में सभी प्रकार के जीवन रक्षक दवाओं को रखा गया है. मुख्यमंत्री शनिवार को सरिसव पाही के अयाची डीह के पंडित अयाची मिश्र का प्रतिमा अनावरण व अन्य कार्यक्रम संपादित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement