17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा अनावरण से संस्कृति को सहेजने की हो रही पहल

मधुबनी : यह संस्कृति को सहेजने उसे वापस लाने की पहल है. यूं तो इस डीह के प्रति लोगों में आज भी श्रद्धा है. पर आधुनिक शिक्षा और पाश्चात्य सभ्यता ने इस डीह से जुड़े कुछ संस्कृति को जरूर कम कर दिया है. पर लोगो में यह विश्वास व आस्था है कि कहीं खोती जा […]

मधुबनी : यह संस्कृति को सहेजने उसे वापस लाने की पहल है. यूं तो इस डीह के प्रति लोगों में आज भी श्रद्धा है. पर आधुनिक शिक्षा और पाश्चात्य सभ्यता ने इस डीह से जुड़े कुछ संस्कृति को जरूर कम कर दिया है. पर लोगो में यह विश्वास व आस्था है कि कहीं खोती जा रही यह संस्कृति दुबारा इस इलाके में आयेगा और एक बार फिर लोग अपने बच्चों को वह संस्कृति दे सकेंगे.

अयाची डीह पर आगामी 9 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार अयाची मिश्र के प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह सिर्फ प्रतिमा का अनावरण मात्र नहीं है बल्कि इस डीह को सहेजने के दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. यह बातें गांव के सेवानिवृत एलएनएमयू के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष विद्यानंद झा ने कही है.

श्री झा बताते हैं कि गांव में आज से करीब दस साल पहले तक (बहुत लोग आज भी) लोग अपने बच्चों के शिक्षा की शुरुआत इस डीह के मिट्टी से कराते थे. लोगों में ऐसा विश्वास था कि बच्चों में अयाची मिश्र व उनके पुत्र शंकर मिश्र की विद्वता का अंश आ जायेगा. यह शायद बहुत हद तक सही भी था. वर्तमान में ही इस गांव में दर्जनों अधिकारी व उंचे ओहदे पर लोग काबिज हैं. इस गांव को विद्वानों की धरती कही जाती रही है.
डीह के प्रति श्रद्धा बरकरार . सरिसवपाही गांव ही नहीं बल्कि आस पास के गांव के लोगों में इस डीह के कण कण के प्रति सच्ची श्रद्धा व आस्था है. एक ओर जहां लोग बच्चों की शिक्षा इस डीह के माटी से शुरुआत कराते रहे हैं तो दूसरी ओर पूरे गांव में कोई भी शुभ काम हो तो उसकी शुरुआत इसी डीह पर बने मंगल महेश (देव स्थल) की पूजा अर्चना करने के बाद ही होता है. बगल के गांव के डा. सुनील झा, संजीव झा बताते हैं कि इस गांव में जब कभी कोइ शुभ काम हो लेाग मंगल महेश की पूजा पहले आकर करते है. किंवदंती है कि जब अचायी मिश्र मिट्टी के बनाये गये महादेव की पूजा अर्चना करने बैठते थे तो अनायास ही धरती करीब सवा फुट उपर उठ जाती थी. इस मंगल महेश स्थल पर मंदिर निर्माण नहीं हो सका है. लोगों ने बताया कि खुद शंकर ने ही अयाची मिश्र को इस जगह मंदिर का निर्माण नहीं करने का आदेश दिया था. जिस कारण आज तक यह स्थल खुला में ही है.
संस्कृति के दुबारा कायम रखने की उम्मीद . बालो हम जगदा नंद न मे बाला सरस्वती, अपूर्णे पंचमे वर्षे वरण्यामि जगत्रयम ” यह श्लोक शायद पूरे मिथिलांचल के बच्चों को कुछ साल पहले तक याद रहा करता था. बच्चों को उनके दादा, चाचा सबसे पहले अयाची मिश्र के पुत्र शंकर मिश्र द्वारा रचित इस श्लोक को पढाते थे. पर अब तो यह गुजरे जमाने की बात बन कर रह गयी है. लोग इस श्लोक को न तो अपने बच्चों को सुना पाते हैं और न ही आज के बच्चों को यह श्लोक पता है. पर यह श्लोक एक बार फिर से पहले की ही तरह हर बच्चों को बचपन में ही सुनाया जायेगा और बच्चे इसे अपने अगले पीढि को संस्कृति की विरासत के रूप में देकर आगे बढा सकेंगे इसकी लोगों में उम्मीद है. गांव के लोगों ने बताया कि अयाची मिश्र के डीह पर जब आस पास के लोगों की नजर पड़ जायेगी तो इसका संरक्षण भी हो सकेगा और पुराने संस्कृति को हम दुबारा सहेज सकेंगे. इस दिशा में आने वाले 9 सितंबर का दिन मील का पत्थर साबित होगा.
पंडौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरिसब पाही स्थित पंडित भवनाथ मिश्र उर्फ अयाची मिश्र डीह पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. अयाची डीह विकास समिति व प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने डीआइजी बिनोद कुमार दिन के दो बजे सरिसब पाही पहुंचे. जबकी डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी दीपक वरणवाल समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहले से मुस्तैद थे. डीआइजी विनोद कुमार सर्व प्रथम एमएलएस कालेज मैदान पर बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया. मैदान में छाई डालने व मुख्यमंत्री जी की गाड़ी हेलीपैड तक जाने वाली सड़क अति शीघ्र तैयार करने को कहा. वे सिद्धेश्वरी माता के मंदिर भी गए जहां नीतीश कुमार सर्वप्रथम पूजा अर्चना करेंगे. फिर वे अयाची डीह पर भी गये जहां मूर्ति का अनावरण होना है. उन्होंने एसपी दीपक बरणवाल से सुरक्षा के लिए लगने वाले आवश्यक बलों की जानकारी लेते हुए कुछ दिशा निर्देश दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन 11:50 बजे सुबह होगा जबकि प्रस्थान 2:25 बजे दोपहर में होगा.
जिसकी तैयारी को लेकर जहां सरिसब पाही परिसर की सभी आम नागरिक लगे हैं. वहीं प्रशासन भी पूरी तरह लग गई है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सर्व प्रथम अयाची डीह विकास समिति के सदस्यों से हर स्तर पर चौकस व तत्पर रहने को कहा. इस दौड़ान उनके साथ डीडीसी, सदर एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा , एएसपी ए. के. पाण्डे, सदर डीएसपी कुमार इन्द्र प्रकाश, पीओ संजीव कुमार व डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, जीवनाथ मिश्र, प्रखंड मुखिया महासंघ अध्यळ रामबहादुर चौधरी, रतिनाथ झा, प्रो. विद्यानंद झा, नवीन जायसवाल,संजीव झा, डा. सुनील कुमार झा प्रहलाद प्रसाद एचएम चन्द्रमोहन ठाकुर, उपेन्द्र मंडल, कृष्णकांत मंडल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें