मधुबनी : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पैकेट पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने 14 वाहन उपलब्ध कराये हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि पिकअप, चार सौ सात एवं 6 चक्का ट्रक के माध्यम से राहत वितरण के लिए फूड पैकेट भेजा जायेगा. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़क के जर्जर हालत के कारण बड़े ट्रक में राहत भेजने में परेशानी होगी.
इसलिए छोटे वाहन को इस कार्य में लगाया गया है. राहत पैकेट निर्माण के दौरान एडीएमओ उदय शंकर सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी लाल बाबू राय, जीविका के जिला समन्वयक डा. ऋचा गार्गी, एमवीआई सुनील कुमार, एमओ घोघरडीहा सुशील कुमार वर्मा, एमओ खुटौना अमरेंद्र कुमार, अनुमंडल कार्यालय के सहायक शकील अहमद सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.