आलमनर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरहान पंचायत के बसदेवा टोला वार्ड नंबर आठ में तीन दिवसीय बाबा दीना भद्री सम्मेलन को लेकर कलश शोभायात्रा निकली गयी. कलश शोभायात्रा विभिन्न टोला मोहल्ला का नगर भ्रमण करते हुये प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध मां डाकनी मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर मंदिर स्थित कुआं से जल भरकर पुनः खुरहान बाजार होकर नगर भ्रमण करते हुये आयोजन स्थल पहुंचा. इस दौरान प्रखंड के भाजपा नेता सुबोध ऋषिदेव ने बताया कि सार्वजनिक सहयोग से बाबा दीनाभद्री, कामा माय, बुधना सुधना, बाबा कालु, मां निरसो, मामा बहुरन, राजा सलहेश, बजरंग बली सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को सजाया गया है. उन्होंने बताया कि लोक देवता के रूप में अपनी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके दीनाभद्री सामंतवादी प्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ने का संकल्प दिलाता है. उन्होंने बताया कि मानवता से बढ़कर कुछ भी नहीं है आज भी महाद्वित्त समाज उपेक्षा का शिकार हो रहा है. उन्हें जो हक मिलना चाहिए. वह नहीं मिल रहा है. इसके लिए चिंतन करने का समय है और इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा के साथ-सा एक जुट होने का अवसर मिलता है. वहीं इस दौरान आयोजन के मुख्य यजमान मोती ऋषिदेव व पत्नी बेचनी देवी , ग्रामीण कनिक ऋषिदेव, दशरथ ऋषिदेव, सुकराती ऋषिदेव, सुरेश ऋषिदेव, नागो ऋषिदेव, गणेशी ऋषिदेव, नरेश ऋषिदेव,भविषण ऋषिदेव, सनोज ऋषिदेव, छेदी ऋषिदेव ने बताया कि कल शोभायात्रा में 501 कुमारी कन्या एवं विवाहिताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है