18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान का ताला तोड़ चोरों ने की पांच लाख के सामानों की चोरी, सीसीटीवी में चोरी की वारदात हुई कैद

पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि जिस इमारत में चोरी हुई,

व्यवसायियों में दहशत का माहौल, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी- जिस बिल्डिंग में चोरी हुई, उसके ऊपर संचालित हो रहा है ग्रामीण बैंक- मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा बाजार में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया. जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है. पीड़ित दुकानदार राजकुमार दास ने बताया कि शनिवार की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे वे अपनी दुकान बंदकर घर चले गए थे. रविवार की सुबह साढ़े छह बजे जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो, दुकान का पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला. अंदर जाकर देखा तो महात्मा सरसों तेल के 14 कार्टून, सागर दूध के 16 बोरे, अमूल दूध की सात पेटी, काजू, किशमिश समेत अन्य कीमती सामान गायब थे. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में सभी चोर मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. जिससे उनकी पहचान करना कठिन हो रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि जिस इमारत में चोरी हुई, उसके ऊपर ही ग्रामीण बैंक संचालित होता है. इससे सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर सुरक्षा चाक-चौबंद होती तो, ऐसी घटना नहीं होती. घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. बता दें कि पहली मंजिल पर नीचे दुकान और दूसरी मंजिल पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक है. जिसमे लॉकर की सुविधा उपलब्ध है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel