21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिने-चुने विद्यालय में ही आयोजित हुई मिशन दक्ष के चयनित बच्चों की विशेष परीक्षा

गिने-चुने विद्यालय में ही आयोजित हुई मिशन दक्ष के चयनित बच्चों की विशेष परीक्षा

पुरैनी. सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विभागीय निर्देशानुसार बीते मंगलवार को मिशन दक्ष कार्यक्रम में चयनित बच्चों की विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाना था, लेकिन विभागीय उदासीनता व लापरवाही से प्रखंड क्षेत्र के गिने चुने विद्यालय में ही परीक्षा का आयोजन किया गया मालूम हो कि विद्यालय में गर्मी छुट्टी के दौरान विभागीय निर्देशानुसार कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर कमजोर बच्चों का चयन कर मिशन दक्ष के तहत प्रत्येक दिन सुबह आठ से दस बजे तक उपचारात्मक शिक्षा प्रदान की गयी थी. शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक ने मिशन दक्ष के तहत चयनित बच्चों का जिला मुख्यालय में विशेष परीक्षा आयोजन करने का निर्देश दिया था. वहीं प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान मधेपुरा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा वर्तमान में चल रहे मौसम की बेरुखी अदा के कारण जिला मुख्यालय में बच्चों को आने की परेशानी को देखते हुए मिशन दक्ष के लिए वर्ग 03,04,06 व 07 के चयनित छात्र-छात्राओं की विशेष परीक्षा बीते मंगलवार को एक पाली में 10:30 बजे से 1:00 बजे तक मूल विद्यालय में ही करने का निर्देश दिया था. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से उपलब्ध कराया गया था. इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र के गिने-चुने विद्यालयों को छोड़कर शेष अन्य विद्यालयों में विशेष परीक्षा का आयोजन ही नहीं किया गया. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत कुमार अलबेला ने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक या सहायक शिक्षक को प्रश्न पत्र सहित उत्तर पुस्तिका पूर्व में ही हस्तगत करा दी गयी थी. विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं करने वाले विद्यालयों की जांच कर प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें