मधेपुरा. अमेरिका से अप्रवासी भारतीय को अपमानजनक तरीके से भारत भेजे जाने खिलाफ शनिवार को एनएसयूआइ ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से अमेरिकी सरकार ने अप्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीके सेना के विमान से भारत भेजा है. यह शर्मनाक है. दुनिया में अपनी डंका बजवाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की चुप्पी निराशाजनक है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश की संप्रभुता को कायम रखने में विफल है. प्रदर्शन में एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रणधीर कुमार, संजीत कुमार, अमित कुमार, रितेश कुमार, अमरजीत कुमार, मिथुन कुमार, पिंटू कुमार, दिव्यांशु कुमार, अजय कुमार, ललन कुमार, अनमोल कुमार, सतीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है