मधेपुरा. जरूरतमंदों के बीच बुधवारको केसरी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर कन्हैया केशरी ने कंबल का वितरण किया. कन्हैया ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना केवल सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि इससे आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि समाज के संपन्न वर्ग को आगे आकर गरीबों की सहायता करनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड जैसी प्राकृतिक आपदा में असहाय न रहे. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है एवं ऐसे कार्यों से सामाजिक एकता मजबूत होती है. मौके पर गोपी पंडित, अशोक केशरी, संजय सुमन, राजेश झा एवं अनुराग केशरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

