मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को डीएम तरनजोत सिंह, विधायक चंद्रशेखर यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो सईद अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, उपाध्यक्ष जिला परिषद व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नगर परिषद की उपस्थिति में सक्षमता- 2 उत्तीर्ण शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं राजधानी में मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इसी के साथ राज्य के सभी जिलों में भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद इन विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र व योगदान पत्र भी दिया गया. इसके बाद सभी विशिष्ट शिक्षक एक से सात मार्च तक अपने निर्धारित विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है