कुमारखंड . श्रीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बाइक सहित दोनों चोर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मो सद्दाम पिता मो शमीम श्यामपुर वार्ड नंबर दस, थाना पलासी, जिला- अररिया व मो अरशद आलम पिता मो दाऊद मंगड़वारा टोला, रहमतगंज, वार्ड नंबर पांच के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि दोनों चोरों ने बाइक बीआर 43 एस 2419 चुराया था. सूचना मिली कि मो सद्दाम ससुराल रहमतगंज आया हुआ है. दोनों को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

