22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर मेला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में समाज के हर वर्गों की जिम्मेदारी बनती है.

सिंहेश्वर, मधेपुरा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मेला थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने किया. बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी. इससे पहले उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय के लिए होली पर्व और मुस्लिम समुदाय के लिए माहे रमजान मुख्य पर्व में से एक माना जाता है. एक माह के रमजान के बीच ही होली पर्व भी है. होली में हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी सहित आम लोगों ने बैठक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह भी कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में समाज के हर वर्गों की जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने सभी वर्गों के लोग से अपील किया कि आपसी सौहार्द कायम कर एक दूसरे से मिलजुल कर होली और रमजान मनाएं. शराब बेचने या शराब पीकर होली के रंग में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही गई. होली के दौरान अश्लील भोजपुरी गीतों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. आपसी सौहार्द और भाईचारा को कायम करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. थाना क्षेत्र में पर्व के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. होली मिलन समारोह का आयोजन कर सकते है. होली को ध्यान में रखते हुए 14 मार्च को मेला बंद रहेगा. इसके बाद मेला पूर्वत चलेगा. होली में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को जगह- जगह तैनात किए जाएंगे. त्यौहार के दौरान संवेदनशील स्थानों को चिन्हित चौक- चौराहों, मस्जिद के पास बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रमुख इस्तियाक आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, समाजसेवी ध्यानी यादव, मेला थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान, एसआई चतुरानंद झा, रूपेश कुमार रूपक, अशोक भगत, वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, इंद्रजीत ऋषिदेव, प्रदीप राम, पंसस जयकांत कुमार, मनीष कुमार, मुखिया किशोर कुमार पप्पू, जय कृष्ण शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अंगद साह, सरपंच रामानंद यादव, योगानंद ऋषिदेव, अशोक भगत, सरोज सिंह, मो कमरूल, विनोद कुमार, राम कुमार, उपेंद्र योगी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें