21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varun Dhawan Smile: वरुण धवन की हंसी पर MEME की बाढ़, मामला बढ़ने पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Varun Dhawan Smile: वरुण धवन की एक मुस्कान सोशल मीडिया पर मीम की वजह बन गई है. बॉर्डर 2 के क्लिप से शुरू हुए इस ट्रेंड पर एक्टर ने खुद लाइव आकर रिएक्ट किया है. अब फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. पढे़ं पूरी खबर…

Varun Dhawan Smile: वरुण धवन एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार न तो किसी नई फिल्म की घोषणा है और न ही कोई ग्लैमरस इवेंट. वजह है उनकी एक मुस्कान, जो इन दिनों इंटरनेट पर मीम की दुनिया में तहलका मचा रही है. खास तौर पर बॉर्डर 2 के एक हालिया क्लिप से निकली उनकी एक्सप्रेशन लोगों को इतनी पसंद आ गई कि वह देखते ही देखते मीम टेम्पलेट बन गई. इस पूरे ट्रेंड पर वरुण ने भी चुप्पी नहीं साधी.

लाइव आकर दिया जवाब

हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान उन्होंने फैंस से बात करते हुए हंसते-हंसते कहा कि पूरा देश उनकी स्माइल पर चर्चा कर रहा है. उनका कहना था कि अगर उनकी एक्सप्रेशन लोगों को हंसा रही है, तो उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं, बल्कि खुशी ही है.

बॉर्डर 2 के एक क्लिप से शुरू हुआ मीम ट्रेंड

Image 119
बॉर्डर 2 फिल्म के दौरान का एक फ्रेम

लाइव सेशन में माहौल और मजेदार तब हो गया, जब सिंगर विशाल मिश्रा से वही वायरल स्माइल दोबारा करने को कहा गया. इस हल्के-फुल्के पल ने साबित कर दिया कि वरुण ट्रोल्स को दिल पर लेने वालों में से नहीं हैं. दरअसल, बॉर्डर 2 के कुछ छोटे क्लिप्स और तस्वीरों से यह मीम ट्रेंड शुरू हुआ, जहां एक खास फ्रेम ने लोगों का ध्यान खींच लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एडिट्स और जोक्स की भरमार हो गई.

23 जनवरी को रिलीज होगी बॉर्डर 2

काम की बात करें तो वरुण जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जिसमें सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी हैं. फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी. फिलहाल वरुण अपनी मुस्कान और फिल्मों दोनों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

ये रहा बॉर्डर 2 का टीजर

यह भी पढ़ें: Tara Sutaria and Veer Breakup Rumours: तारा संग ब्रेकअप की खबरों के बीच वीर ने कह दी दिल की बात, हैरान हुए फैंस

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel