Tara Sutaria and Veer Breakup Rumours: तारा सुतारिया के साथ रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच वीर पहाड़िया ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट डाल दिया, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “वक्त बुरा हो या अच्छा, एक न एक दिन बदलता जरूर है…”. बस फिर क्या था, पोस्ट देखते ही लोग इसके मायने निकालने लगे. वीर की इस लाइन को कई फैंस उनके निजी रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि कहीं ये इशारा तारा सुतारिया से कथित ब्रेकअप की तरफ तो नहीं है. पोस्ट को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन और एनालिसिस सामने आ रहे हैं.
वीर पहाड़िया का इंस्टा पोस्ट
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद ब्रेकअप की खबरें
पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट्स में दिल खोलकर अपनी बात रखी. कुछ लोगों ने वीर के जज्बात समझते हुए उनका साथ दिया, तो कुछ ने उन्हें तारा के साथ फिर से देखने की इच्छा जताई. दरअसल, इसी महीने की शुरुआत में तारा और वीर के ब्रेकअप की अफवाहें तब उड़ी थीं, जब मुंबई में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर एपी ढिल्लों का तारा को गले लगाने और किस करने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा.
ट्रिप और एयरपोर्ट पर अकेले दिखे वीर
हालांकि, अब तक न तो वीर और न ही तारा ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है. दोनों की चुप्पी भी फैंस की जिज्ञासा बढ़ा रही है. इसी बीच वीर को हाल ही में एक ट्रिप से लौटते वक्त अकेले देखा गया. प्राइवेट एयरपोर्ट पर उनकी सोलो मौजूदगी ने अटकलों को और हवा दे दी. बाद में वह अपने भाई शिखर पहाड़िया और जान्हवी कपूर के साथ नजर आए, लेकिन तारा का न होना लोगों की नजरों से छुप नहीं पाया.
यह भी पढ़ें: AP Dhillon Kisses Tara Sutaria: भरी महफिल बॉयफ्रेंड के सामने AP ढिल्लों ने तारा सुतारिया को किया किस, रिएक्शन वायरल

