AP Dhillon Kisses Tara Sutaria: क्रिसमस का जश्न बॉलीवुड में भी पूरे जोश के साथ देखने को मिला. जहां कई सेलेब्स ने अपनी-अपनी पार्टी होस्ट की, वहीं कई सितारे मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में पहुंचे. इस कॉन्सर्ट में संजय दत्त जैसे दिग्गज सितारों की मौजूदगी ने माहौल और भी खास बना दिया. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही एक्ट्रेस तारा सुतारिया, जिन्होंने स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ ऐसा पल शेयर किया कि हर कोई चौंक गया.
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दी परफॉर्मेंस
एपी ढिल्लों इन दिनों अपने ‘One Of One’ टूर पर हैं और इसी कड़ी में 26 दिसंबर को उन्होंने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. हजारों फैंस की भीड़ के बीच बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की मौजूदगी ने इस शाम को यादगार बना दिया. इसी दौरान तारा सुतारिया स्टेज पर पहुंचीं और एपी ढिल्लों के साथ मस्ती में झूमती नजर आईं.
बॉयफ्रेंड के सामने किया किस
परफॉर्मेंस के बीच दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और तभी एपी ढिल्लों ने तारा को किस कर लिया. यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. व्हाइट आउटफिट में एपी और ब्लैक ड्रेस में तारा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. किस के बाद एपी ढिल्लों तारा का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज के आगे ले जाते भी नजर आए. इस पूरे सीन में सबसे दिलचस्प रिएक्शन रहा तारा के बॉयफ्रेंड और एक्टर वीर पहाड़िया का. वीडियो में वीर थोड़े हैरान दिखे और साथ ही गाना गुनगुनाते भी नजर आए.
यह भी पढे़ं: Tanya Mittal Factory: तान्या की फैक्ट्री में बनता है गर्भनिरोधक/प्रोटेक्शन, ‘लेडी बॉस’ ने खुद किया खुलासा

