Tanya Mittal Factory: बिग बॉस 19 हाउस से बाहर आने के बाद भी जो कंटेस्टेंट सबसे अधिक चर्चा में है, वो हैं तान्या मित्तल. हाउस के अंदर रहने के दौरान कई लोगों ने तान्या को जमकर ट्रोल किया था. ट्रोलर्स का कहना था कि तान्या कई मामलों में झूठ बोलती हैं. अपन तारिफों का पुल बांधती फिरती हैं. लेकिन अब जब शो समाप्त हो चुका है और तान्या अपने घर लौट आई हैं तो वह अब अपने बातों को प्रूव करती नजर आ रही हैं. तान्या मित्तल को लेकर एक और जानकारी मिली है कि उनके पास मेडिकल प्रोडक्ट्स की भी फैक्ट्री है, जिसमें गर्भनिरोधक रबर या प्रोटेक्शन (सीधे हम उस शब्द का नाम यहां मेंशन नहीं कर सकते) तैयार किये जाते हैं. इसका खुलासा खुद तान्या मित्तल ने किया है.
हवा में बात नहीं कर रही थी तान्या
चाहे वो किचेन में लिफ्ट की बात हो या फैक्ट्रिज (Tanya Mittal Factory) की, सभी के वीडियोज सामने आ रहे हैं. तान्या भले ही ट्रोलर्स को सीधे तौर पर कुछ कह नहीं रही हैं, लेकिन उनके वीडियोज और सामने दिख रही तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि तान्या सिर्फ हवा में बातें नहीं कर रही थीं.
‘इतना टाइम नहीं है कि जवाब दूं’
दरअसल, हाउस से बाहर आने के बाद तान्या लगातार मीडिया के संपर्क में हैं. हाल ही में उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को अपना होम और फैक्ट्री टूर कराया, जिसमें उन्होंने अपने काम और घर को अच्छे से लोगों के साथ साझा किया है. इसी दौरान का एक क्लिप काफी चर्चा में है जब तान्या अपने फार्मा फैक्ट्री पहुंचती हैं, जहां प्रोटेक्शन तैयार किया जा रहा होता है. साथ गये पत्रकार पूछते हैं कि ये तो काफी बोल्ड डिसीजन रहा होगा इस प्रोडक्ट की फैक्ट्री खोलना तो इसपर तान्या हां में सिर हिलाती हैं. इसके बाद तान्या कहती हैं कि ये सारी मशीनें इंडिया के बाहर से आई हैं. साथ ही वे कहती हैं कि मेरे पास इतना टाइम नहीं होता कि मैं ट्रोलर्स को जवाब दूं.
यह भी पढ़ें: Tanya Mittal Mandir: ऐसा दिखता है तान्या के घर का मंदिर, कैंपस देखकर उड़ जाएगा होश

