20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमवि कोसी कोलनी में छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं की छात्रा सोनी कुमारी को प्रथम,

– बाल संरक्षण आयोग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया –

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.

अनुमंडल मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसी कोलनी में गुरुवार को बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा लिंग आधारित हिंसा को खत्म करने के लिए पोक्सो, बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया. आयोजित कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देश पर किया गया. कार्यक्रम के तहत छात्रों को जागरूक करने के साथ साथ छात्र – छात्राओं के बीच विभिन्न तरह का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता का विषय दहेजप्रथा व बाल विवाह था. जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय जल जीवन हरियाली था. निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 वीं की छात्रा सोनी कुमारी को प्रथम, इसी कक्षा के मधु कुमारी को द्वितीय और कक्षा नौवीं के अभिलाषा कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा पांचवीं की छात्रा लवली कुमारी को प्रथम, नौवीं कक्षा की छात्रा श्वेता कुमारी को द्वितीय और छठी कक्षा की छात्रा साधना कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी, संकुल समन्वयक सियाराम मोची, संकुल संचालक सह प्रधानाध्यापक शेखर कुमार मौजूद थे. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण के द्वारा छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसके तहत छात्रों को पोक्सो, बाल विवाह जैसे विकृतियां के बारे में जानकारी दी गई. वहीं लिंग भेद को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि छात्रों को अभी से समाजिक विकृतियां के बारे में सबकुछ जान लेना जरूरी है. जागरूक होने से छात्रों को आगे बढ़ने की सीख मिलेंगी. इससे छात्रों को वास्तविकता ज्ञान होगा. आगे चलकर छात्र छात्राएं गलती नहीं करेंगे. वहीं अपने घरों और समाज में होने पर इस तरह की विकृतियों को दूर भगाने के लिए काम करेंगे. ताकि समाज में बेहतर माहौल तैयार हो. उन्होंने छात्रों को एक निश्चित मुकाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर सावित्री कुमारी, खुशबू कुमारी, कल्पना कुमारी, मंजू, रेखा, रेणू, नीतू, सतीश कुमार सन्नी, रमेश यादव, प्रिंस कुमार, विजय कुमार, सुनील चौधरी, सुरेश, सोनू नंदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें