28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा जिलाध्यक्ष ने राशि की बंदरबांट को लेकर मंत्री व आयुक्त लिखा पत्र

भाजपा जिलाध्यक्ष ने राशि की बंदरबांट को लेकर मंत्री व आयुक्त लिखा पत्र

सिंहेश्वर. श्री सिंहेश्वर महोत्सव में राशि की बंदरबांट होने अधिकारियों की मनमानी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व राजनैतिक दलों के लोगों को उपेक्षित करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने पर्यटन मंत्री व आयुक्त ने आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि राज्य की एनडीए सरकार द्वारा बाबा नगरी सिंहेश्वर स्थान में सिंहेश्वर महोत्सव के लिए 30 लाख की धनराशि दी जाती है. महोत्सव में मनमानी इस प्रकार रहा कि उद्घाटन के तीन दिन पहले ख्याति प्राप्त कलाकारों की सूची फाइनल की गयी. अधिकारियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि व राजनैतिक दलों के लोगों से कोई राय मशविरा नहीं किया जाता है. यहां तक कि जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष रहने के बावजूद मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित तक नहीं किया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने में राय लेना तो बहुत दूर की बात है. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को दूर रखा गया. जिला प्रशासन के कतिपय अधिकारी अपने मन मुताबिक कलाकारों का चयन किए. जिले के नजारत उप समाहर्ता पंकज कुमार घोष ने एकाधिकार वाले रवैए को दिखाया. कलाकार के कार्यक्रम के लिए किसी तय मानक का पालन नहीं किया गया. निविदा भी नहीं निकाली गयी. हर बार ब्लू फायर नामक एक एजेंसी को कार्य दिया जाता है. इसी एजेंसी के अनुसार कलाकार का चयन होता है. कलाकार चयन से पहले एजेंसी में सारी सेटिंग कर ली जाती है. वहीं महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में नजारत उप समाहर्ता ने अपने कुछ चाटुकारों को तवज्जो दिया. जिनका स्थानीय मामलों से मंदिर में कोई लेना देना नहीं रहा है. उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया. जब की सिंहेश्वर नगर पंचायत की महिला अध्यक्षा का नाम निमंत्रण कार्ड पर नहीं था. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष रहने के बावजूद मुझे इस उद्घाटन की कोई जानकारी नहीं दी गयी. आवेदन में आग्रह किया गया है कि सिंहेश्वर महोत्सव के आयोजन पर इस बार व बीते कुछ वर्षों में खर्च की गयी राशि की विभागीय जांच करायी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें