17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला युगल में यूवीके कॉलेज कडामा तो पुरुष युगल में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा ने मारी बाजी

पुरुष युगल में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा ने मारी बाजी

अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ समापन

मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष ने की दो कमरा बनवाने की घोषणा

प्रतिनिधि, पुरैनी

अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया. इस दौरान बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव उपस्थित रहे. पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि हमारा देश संस्कृति और सभ्यता का धरोहर है. जहां बड़े-बड़े राजकुमारों ने भी कुटिया में दीक्षा-शिक्षा प्राप्त की है और पूरे विश्व में अपनी चमक दिखाई. ठीक उसी तरह यूवीके कॉलेज भी ऐसा ही संस्थान है, जिनके छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. यादव ने महाविद्यालय परिसर में दो कमरों का एक सुंदर सुसज्जित भवन निर्माण कराने की घोषणा की. विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग के निदेशक डॉ अबुल फजल ने यूवीके कॉलेज द्वारा की गई मेजबानी की तारीफ की. उप कुलसचिव स्थापना डॉ शंकर मिश्रा ने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के युवाओं के पास काफी ऊर्जा है. उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है. क्रीड़ा परिषद के सहायक सचिव जैनेंद्र कुमार ने मधेपुरा विश्वविद्यालय में भी खेल कोटे से खिलाड़ियों के नामांकन की मांग की.

एकल महिला में पीएस कॉलेज की वैष्णवी प्रथम

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एकल महिला वर्ग में पीएस कॉलेज की वैष्णवी वर्मा प्रथम, टीपी कॉलेज की मेघा कुमारी द्वितीय, यूवीके कॉलेज कडामा की मौसम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एकल पुरुष वर्ग में पीएस कॉलेज के आशीष गांगुली प्रथम, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के आशीष कुमार द्वितीय व गणेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. युगल महिला में यूवीके कॉलेज की अलका और मौसम प्रथम, टीपी कॉलेज की मेघा कुमारी और ममता कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष युगल में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के आशीष कुमार और गणेश कुमार प्रथम, पीएस कॉलेज मधेपुरा के आशीष गांगुली और सुमित कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे तो विश्वविद्यालय द्वारा चयन समिति सदस्य के रूप में हरिहर साहा कॉलेज के नागेश्वर दास और टीपी कॉलेज मधेपुरा के संजीव कुमार सुमन को चुना गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें