26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी से पहले उठा पिता का जनाजा, खुशियों की जगह छाया मातम

नाते-रिश्तेदार भी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए

रविवार को होना था बेटी का निकाह, एक दिन पूर्व शनिवार को हो गयी पिता की मौत- बेटी की शादी से ठीक पहले पिता की मौत से पूरा परिवार है सदमे में- उदाकिशुनगंज खुशियों से भरी जिंदगी में कभी-कभी अनहोनी घटना हो जाती है. उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत के सिंगारपुर में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना हुई, जहां बेटी की शादी की खुशी से पहले ही पिता की मौत हो गयी. घटना से परिवार सहित आसपास के लोगों की आंखें नम है. ज्ञात हो कि सिंगारपुर निवासी मो इसराफिल (50) की बेटी का निकाह रविवार को होना था. घर में टेंट- पंडाल और अन्य सभी आयोजन की व्यवस्था की जा चुकी थी. घर को दुल्हन की तरह सजाया गया. सभी नाते-रिश्तेदार भी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए. पूरे घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल था. रविवार को सपरिवार बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे. लड़की के पिता इसराफिल भोज के सामान की व्यवस्था कर रहे थे. लेकिन शनिवार को अचानक एक दुखद मोड़ ने सब कुछ बदल दिया. लड़की के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. परिवार वाले आनन-फानन में इसराफिल को मधेपुरा के निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति देखकर रेफर कर दिया. परिजन उसे सहरसा स्थित नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण हृदय गति का रुकना बताया गया. इसराफिल की आकस्मिक मौत के बाद शादी की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई. शनिवार की देर शाम जनाजा को सुपुर्दे खाक कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में ही बेटी का निकाह कर उसे विदा करने का निर्णय लिया है. इसराफिल के कुल चार बच्चे हैं. जिनमें तीन लड़का और एक लड़की है. मृतक गांव में ही बच्चों के साथ मोबाइल की दुकान खोलकर अपने परिवार की आजीविका चलाते थे. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें