गम्हरिया. गम्हरिया में पहली बार जीविका परियोजना द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के तहत रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन सोमवार को किया गया. मेला में सैकड़ों युवाओं को रोजगार के लिए ऑफर लेटर दिया गया. रोजगार मेला जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया. मेला का उद्घाटन प्रमुख शशि कुमार, बीडीओ लवली कुमारी, सीओ स्नेहा सागर ,पंचायती राज पदाधिकारी शुभम कुमार, बीपीएम मृत्युंजय ज्ञानी, जीविका दीदीयों ने किया. प्रमुख ने बताया कि जीविका ने बेरोजगारी को कम करने के लिए और युवाओं के उम्मीद को जीवंत रखने के लिए रोजगार मेला का आयोजन कर सकारात्मक दिशा की ओर कदम बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है