10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूभीके कॉलेज में वर्ग प्रबंधन सह संचालन समिति की एकदिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

महाविद्यालय शैक्षिक समिति सह प्रशासन का कर्तव्य है कि छात्र-छात्राओं को प्रथम सेमेस्टर से अष्टम सेमेस्टर तक कोर्स निरंतरता के साथ प्रदान की जाए.

पुरैनी कडामा स्थित यूभीके कॉलेज कडामा आलमनगर परिसर में शुक्रवार को वर्ग प्रबंधन सह संचालन समिति की एकदिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा के द्वारा की गयी. बैठक के दौरान पूर्व के बैठक की संपुष्टि की गई और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि सभी शिक्षक अपने-अपने विषयों को रोचक बनाते हुए आगामी सत्र से नामांकन संख्या में वृद्धि किया जाए ताकि अव्वल विषयों को पुरस्कृत किया जा सके. वर्तमान सेमेस्टर प्रणाली में नामांकन से लेकर सीआईए परीक्षा, सैद्धांतिक परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा सह परीक्षाफल प्रकाशन में अधिकांश समय लग जाते हैं इसीलिए नियमित छात्र-छात्राओं के लिए सेमेस्टर वाइज वर्ग में निरंतरता बनी रहे. महाविद्यालय शैक्षिक समिति सह प्रशासन का कर्तव्य है कि छात्र-छात्राओं को प्रथम सेमेस्टर से अष्टम सेमेस्टर तक कोर्स निरंतरता के साथ प्रदान की जाए. इसकी सम्यक जानकारी सभी विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक छात्र छात्राओं को दे की परीक्षा फल प्रकाशन की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की है. इससे कक्षा संचालन में व्यवधान नहीं होनी चाहिए. शैक्षिक गुणवत्ता को अक्षर रखने हेतु 80 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा पर पत्र भरने से वंचित किया जाए. खेल एवं संस्कृति तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों के विभिन्न कार्यक्रम में सहयोग को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सुविधा दिए जाने के उद्देश्य से आर्थिक सहयोग देने की स्वीकृति का प्रस्ताव पारित हुआ. इस दौरान प्रगति यात्रा के क्रम में वेतनानुदान को स्वीकृति हेतु गंभीरता से पहल करने हेतु प्रयास को लेकर बैठक में मौजूद सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद सदस्य संजीव कुमार सिंह सहित अन्य के प्रति आभार प्रकट किया. बैठक के दौरान मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉक्टर ललन कुमार झा, प्रो कुशेश्वर झा, प्रो शिव किशोर सिंह, प्रो ओम प्रकाश यादव, प्रो कुमार राजीव रमन, डॉक्टर शेखर झा, प्रो प्रकाश मिश्रा, प्रो रंजीत कुमार, प्रो विनोद शंकर, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो शिवकुमार यादव सहित कई अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel