आलमनगर, मधेपुरा. प्रखंड के कम्युनिस्ट कार्यालय परिसर में दिवंगत नेता कॉमरेड हरीवल्लभ नारायण सिंह की 35वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कामेश्वर पासवान ने किया. वहीं मंच संचालन कामरेड मुकुंद यादव ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजद नेता इंजीनियर नवीन निषाद सहित सभी दल के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर में लगे उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वही कार्यालय परिसर में सभा के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि कामरेड हरिवल्व नारायण सिंह सही मायने में समाजवाद के प्रोधा थे. वे सदैव गरीब गुरुवार एवं जरूरतमंदों के लिए लड़ाई लड़ने का काम किया है. समाज के पिछड़े मजबूर असहाय लोगों के मसीहा थे. वहीं इस दौरान महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजद नेता इंजीनियर नवीन निषाद ने बताया कि कॉमरेड हरीवल्लभ नारायण सिंह सदैव गरीब गुरुओं की हक की लड़ाई के लिए तत्पर रहते थे. वह अपने राजनीतिक जीवन में जाति पंथ से उपर उठकर पार्टी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को अधिक महत्व दिया जो आज के इस युग में विरले ही देखने को मिलता है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन काल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुखर होकर लड़ाई लड़ी वह हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेंगे. आज भ्रष्टाचार एक बार फिर चरम सीमा पर है. हमें एक बार फिर कामरेड हरि बल्लभ नारायण सिंह की वह ल्लकार की जरूरत. उन्होंने बताया कि आज का आलम है कि बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता और इस भ्रष्टाचार के मकर जंजाल में सबसे ज्यादा गरीब गुरुओं का शोषण हो रहा है. उन्होंने बताया कि जो गरीब शोषित पीड़ित असहाय को मदद करेगा. वह सदैव अमर रहेंगे. उनकी मौत नहीं हो सकती, उनके किये गये कार्य एवं उनकी याद सदैव कार्यकर्ताओं में बसा रहेगा. वही इस दौरान कॉमरेड कमलेश्वरी साह ने बताया कि हम सौभाग्यशाली हैं जो उनके साथ काम करने का मौका मिला उनके साथ जब भी हम लोग रहते थे तो हमें सदैव यह एहसास होता था, कि वह हमारे बड़े भाई हमारे साथ उनके चले जाने से राजनीतिक में जो शून्य पैदा हुआ था. वही इस दौरान जदयू नेता चंद्रशेखर सिंह, कामेश्वर पासवान, मुकुंद यादव, राजेश्वर राय, मनी मंडल, शिव शंकर सिंह, अजय सिंह, कांग्रेस नेता महेश मोहन झा उर्फ अमर झा, शिवेश मंडल, वीरेंद्र सिंह, विनोद अग्रवाल, मुकुंद यादव,गंगाधर कुवर, कमलेश्वरी साह सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुये अपने अपने विचार रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है