7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की सुरक्षा व दुर्घटना पर नियंत्रण सड़क सुरक्षा समिति का मूल उद्देश्य- अपर समाहर्ता

जनता की सुरक्षा व दुर्घटना पर नियंत्रण सड़क सुरक्षा समिति का मूल उद्देश्य- अपर समाहर्ता

प्रतिनिधि, मधेपुरा

अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें पूर्व में आयोजित किये गये बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुये प्राप्त प्रस्तावों पर दिशा निर्देश दिया. बैठक में मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में वेंडिंग जोन चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नगर को दिया गया. बैठक में छोटी व बड़ी वाहनों के परिचालन को रेगुलेट करने पर परिचर्चा की गयी. ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों एवं अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतते हुये नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. हिट एंड रन मामले में मुआवजा संबंधित कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा व दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा चेकिंग के लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार-प्रसार कराने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक को निर्देश दिया . एंबुलेंस की सुविधा दुरुस्त रखने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, गोल्डन आवर में ससमय उपचार करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रुपये की राशि दिया जाना है. इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात व सिविल सर्जन को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स को इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel