नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत अंतर्गत पशु चिकित्सालय में सोमवार को एक दिवसीय पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, एनजेए के प्रदेश उपाध्यक्ष सीके झा व पशुपालन पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने किया. शिविर में पशुपालकों को परामर्श व नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह, उदाकिशुनगंज पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, पशुपालन पदाधिकारी ग्वालपाड़ा डॉ बिपीन कुमार, पशुपालक लुची मंडल, राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, प्रमोद यादव, आजाद राम, पार्वती देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है