मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित वित्त विभाग में सहायक के पद कार्यरत विजेंद्र प्रसाद सिंह के 31 मई को सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्रभारी कुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह का संचालन कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने किया. इस दौरान सेवानिवृत कर्मचारी विजेंद्र प्रसाद सिंह को विवि के पदाधिकारियों ने भावभिनी विदाई दी.
मौके पर प्रभारी कुलपति ने अंग वस्त्र के साथ-साथ अन्य उपहार सामाग्री सेवानिवृत कर्मचारी विजेंद्र प्रसाद सिंह को भेंट किया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विवि के वित्तीय सलाहकार सीआर डीगवाल व वित्त पदाधिकारी हरिकेश नारायण सिंह ने कहा कि विजेंद्र सिंह हमेशा इमानदारी से विभागीय कार्यों का निष्पादन करते रहे. उनका कार्य अनुकरणीय रहेगा. वित्त विभाग में हमेशा उनकी कमी खलेगी.
इस अवसर पर कॉलेज निरीक्षक डा शैलेंद्र कुमार, डा अरूण कुमार मिश्र, शिक्षेकतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद, सीनेटर प्रमोद यादव, शिक्षक संघ के महासचिव अशोक कुमार, कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील कुमार विश्वकर्मा, निशिकांत झा, परमानंद सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, भारती कुमार सहित विवि के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.