24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने सड़क के निर्माण को रोका

परेशानी .ग्रामीणों ने सड़क बनाने वाले संवेदक पर अनियमितता का लगाया आरोप मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 के किनारे कोलहायपट्टी से रमणी तक, भेलाही पासवान टोला वार्ड सात के ग्रामीणों ने सड़क बनाने वाले संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्य को बंद करवाया दिया है. मुरलीगंज : कोलहायपट्टी से रमणी तक, भेलाही पासवान […]

परेशानी .ग्रामीणों ने सड़क बनाने वाले संवेदक पर अनियमितता का लगाया आरोप

मुरलीगंज बिहारीगंज एसएच 91 के किनारे कोलहायपट्टी से रमणी तक, भेलाही पासवान टोला वार्ड सात के ग्रामीणों ने सड़क बनाने वाले संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्य को बंद करवाया दिया है.
मुरलीगंज : कोलहायपट्टी से रमणी तक, भेलाही पासवान टोला वार्ड सात के ग्रामीणों ने सड़क बनाने वाले संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. वहीं कार्य को बंद करवाते हुए ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य के विरोध में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सड़क भारत निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मार्ण करवाया जा रहा है. सड़क की कुल लंबाई , 3.100 किमी है.
ग्रामीणों का कहना है कि गिट्टी बालु और सीमेंट सही अनुपात में प्रयोग नहीं किया जाता है. जिसके कारण एक तरफ ढलाई का निर्मार्ण चल रहा है दूसरी ओर सड़क टूट रही है. प्राकलन बोर्ड पर न ही प्राक्लित राशि का उल्लेख है, न ही किस वित्तीय वर्ष की योजना है. संवेदक के नाम का भी उल्लेख प्राकलन बोर्ड पर नहीं है. यहां तक कि कार्य समाप्ति की जानकारी प्राकलन के बोर्ड पर नहीं है.
ग्रामीणों ने कहा कि महादलित बस्ती होने के कारण संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है. ग्रामीण दिलखुश कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण घटिया तरीके से किया जा रहा है. हम ग्रामीण किसी भी स्थित में घटिया निर्माण नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार हम ग्रामीणों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये की राशि से सड़क निर्माण में लगा रही है. लेकिन इसकी जांच के लिए कोई इंजीनियर या वरिय अन्य पदाधिकारी को नहीं भेज रहे है.
अगर वरिय पदाधिकारियों के द्वारा जांच की गयी होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता. पीसीसी ढलाई में नीचे बड़े स्टोन पर न तो रोलर चलवाया गया, न ही ढलाई में भेवरेटर का प्रयोग हुआ है, न ही ढलाई के बाद उस पर पानी का जमाव किया जा रहा है. अगर ढलाई वाले सड़क पर पानी का जमाव नहीं करेगा तो सड़क चंद दिनों में ही ध्वस्त हो जायेगा और फिर हमलोगों को जर्जर सड़क से गुजरना पड़ेगा.
ग्रामीण जनक पासवान ने बताया कि वर्षों बाद इस सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है. अब सड़क सही से नहीं बना तो हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीण शंभु पासवान, विकाश कुमार, भूटो पासवान, जय वल्लव पासवान, संदीप कुमार, जयकुमार पासवान, अशोक पासवान, काला देवी, फूलो देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद कर दिया है. अगर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो दो हमलोग स्टेट हाइवे को जाम कर धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें