मुरलीगंज, मधेपुरा : मुरलीगंज बस पड़ाव सैरातों का बंदोबस्ती आठ लाख 64 हजार में चंद्रमणी कुमार को हुआ. जो कि मौजूद डाक वक्ताओं के द्वारा लगायी गयी बोली से अधिक थी. वहीं गुदरी हाट राजस्व की बंदोबस्ती सुरक्षित जमा राशि ज्यादा होने का कारण रद्द किया गया है. नगर पंचायत निविदा के मुताबिक 30 व 31 मार्च की तिथि निर्धारित कि गयी थी. जो 30 मार्च को अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पाया था. दूसरे दिन गुरुवार को सभी डाक वक्ताओं ने डीडी, चेक व जरूरी कागजात के साथ उपस्थित होकर सुरक्षित जमा राशि से आगे बोली लगानी शुरू किया.
सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की मौजूदगी में सभी डाक वक्ताओं ने अपनी अपनी बोली लगानी शुरू की. बंदोबस्ती के लिए पांच व्यक्तियों ने बैंक ड्राफ्ट व चेक नप कार्यालय में जमा किया था. जिसमें शशि कुमार, संदीप कुमार, चंद्रमणि कुमार, आनंद कुमार एवं अभिषेक अश्वनी ने बोली लगाई. साथ ही गुदरी हाट बंदोबस्ती के बारे में कार्यपालक पदाधिकारी रमण कुमार चौपाल ने बताया कि गुदरी
हाट बंदोबस्ती की सुरक्षित जमा राशि अधिक होने के कारण कोई डाक वक्ताओं ने बोली नहीं लगायी.जिस कारण बंदोबस्ती रद्द किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धी, उपमुख्य पार्षद सुनिल मंडल, अरुण कुमार जायसवाल, अनिता देवी, शैलेन्द्र कुमार, श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, विजय यादव, प्रधान सहायक गजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे.