24 घंटे बाद भी न तो प्रशासन, न ही किसी जनप्रतिनिधि ने ली है सुधि
Advertisement
गम्हरिया के अग्निपीड़ितों को नहीं मिली है राहत
24 घंटे बाद भी न तो प्रशासन, न ही किसी जनप्रतिनिधि ने ली है सुधि बैजनाथपुर : शुक्रवार को गम्हरिया पंचायत के रामपुर गांव में आग लगने से पांच लोगों के घर सहित घर में रखे सारे सामान जल गये थे, लेकिन 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो […]
बैजनाथपुर : शुक्रवार को गम्हरिया पंचायत के रामपुर गांव में आग लगने से पांच लोगों के घर सहित घर में रखे सारे सामान जल गये थे, लेकिन 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो प्रशासन और न ही किसी जनप्रतिनिधि की ओर से उन्हें किसी तरह का राहत मिली है. इससे सभी पांचों पीड़ित परिवारों के समक्ष खाने व रहने की बड़ी समस्या आ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने और सारी संपत्ति के जल जाने के थोड़ी देर बाद ही बीडीओ सहित सीओ को घटना की जानकारी दे दी गयी थी, लेकिन क्षति का आकलन करने भी अब तक कोई नहीं आया.
पीड़ित सदानंद साह, बलदेव कामत व अन्य ने बताया कि अगलगी में सभी पांचों घरों की 90 हजार की सम्पति जल गयी. शनिवार को गम्हरिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात कुमार अस्थाना ने पीड़ित परिवारों के जले घरों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अग्निपीड़ित परिवारों से नहीं मिलना और राहत उपलब्ध नहीं कराना समझ से परे है. वे शीघ्र बीडीओ व सीओ से मिल सहायता राशि दिलाने की बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement