10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना को हराकर मुंगेर नें किया कप पर कब्जा

पटना को हराकर मुंगेर नें किया कप पर कब्जा फोटो – मधेपुरा 45कैप्शन – समारोह में उपस्थित पूर्व मंत्री सह विधायक एवं अन्य — लगभग 25 हजार की भीड़ से छोटा पड़ा मैदान — — चौके ,छक्के व विकेट पर जमकर ठुमके लगायी चीयर गर्ल्स — प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) डाॅ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट […]

पटना को हराकर मुंगेर नें किया कप पर कब्जा फोटो – मधेपुरा 45कैप्शन – समारोह में उपस्थित पूर्व मंत्री सह विधायक एवं अन्य — लगभग 25 हजार की भीड़ से छोटा पड़ा मैदान — — चौके ,छक्के व विकेट पर जमकर ठुमके लगायी चीयर गर्ल्स — प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) डाॅ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का फाइनल मुकाबला सोमवार को मुंगेर व पटना के बीच खेला गया. बेंहद रोमांचक मुकाबले व लाखों की संख्या में उमड़ी दर्शकों की भीड़ व चौके छक्के व विकेट पर थिरकती चियर गर्ल्स मानों ऐसा अनुभूति हो रहा हो की जैसे ये कोई सुदूर ग्रामीण इलाके में आयोजित टूर्नामेंट नहीं वरन् ईडन गार्डन जैसे मैदान पर आईपील का मैच हो रहा हो. दर्शकों व खेल प्रेमियों के सारे कयासों पर विराम लगाते हुए मुंगेर की टीम ने खेल के हर क्षेत्र मे असाधारण प्रदर्शन करते हुए खेल के हर क्षेत्र मे पटना की टीम को पछाड़ते हुये 25 रनो से जीत दर्ज कर कप पर अपना कब्जा जमाया. फाईनल मुकाबले मे मुंगेर टीम के कप्तान नवल ने टोस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला किया. मुंगेर टीम को दो रनो के स्कोर पर पहला व 8 रनो पर दूसरा विकेट के शुरुआती पतन होने के बाबजूद दीपू के चार चौके की मदद से 25 रन,प्रेम आर्यन के तीन चौके व एक छक्के की मदद से 24 रन एवं चंदन के दो चौके की मदद से 13 नॉट ऑउट रनों की पारी से निर्धारित 20 ओवरों मे 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये. पटना की ओर से प्रिंस ने 18 रन देकर 3,देवराज ने 16 रन देकर 2 एवं कप्तान आविद ने 11 रन देकर एक विकेट लेने मे सफल रहे. जबाब में खेलते हुये पटना की टीम ने मुंगेर की धातक व सटीक गेंदबाजी तथा चुस्त दुरुस्त क्षेत्ररक्षण के आगे हथियार डालते हुये 18़1 एक ओवर मे 99 रनो पर ढेर हो गई. पटना की ओर से राजदीप ने 22 ,अभिनव ने 18 ,संतोष ने 17 व प्रिंस ने 15 रनो का योगदान दिया. मुंगेर की ओर से कुंदन साकेत ने 13 रन देकर दो,प्रेम आर्यन ने 14 रन देकर 2 एवं कुंदन सिंह 12 रन देकर 2 विकेट लेने मे सफल रहे. जबकि पटना के 3 खिलाड़ी रन ऑउट हुए. मैच मे निर्णायक डा़ विनोद सहनी व मुन्ना ठाकुर थे. उद्घोषक के रुप मे आयोजन समिति के प्र्रवक्ता आर्यन रस्तोगी ,अवधेश आर्या ,कौषल किशोर भारती ,सुनील पासवान व केप्टन राय थे. जबकि स्कोरर पवन प्रभाकर व कुणाल कुमार थे. टूर्नामेंट के प्रायोजक लीमाग्रेन कंपनी थी. मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर दोनो टीम के खिलाड़ीयों को धन्यवाद देते हुये फाईनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे मुंगेर के प्रेम आर्यन को एसडीपीओ उदाकिशुनगंज रहमत अली एवं मैन ऑफ द सीरिज भी रहे प्रेम आर्यन को प्रखंड प्रमुख जय प्रकाष सिंह द्वारा कप प्रदान की गई. वही उप विजेता पटना टीम के कप्तान आविद को मधेपुरा के पुलिस कप्तान कुमार आशीष तथा विजेता मुंगेर टीम के कप्तान नवल कुमार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव द्वारा कप प्रदान की गई. जबकि विजेता टीम को 11 हजार एवं उप विजेता टीम को 5100 रुपये का नगद राशि भी आयोजन समिति की ओर से प्रदान की गई. पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल , प्रभात खबर के चीफ ब्यूरो रुपेश कुमार, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता पूर्व मुखिया कापेश्वर सिंह निषाद व पुष्प रंजन कुमार, प्रणव यादव, विजय कुमार,गुरु प्रसाद, अर्जुन अग्रवाल, अशोक कुमार राय, राजीव सहनी, पशुपति शर्मा, मो़ अफरोज, मनोज केडिया, विश्वनाथ सहनी, लीमाग्रेन कंपनी के टीएम उमांशकर जी, आयोजन समिति के मुख्य संयोजक आलोक राज, अध्यक्ष संजय सहनी, सचिव विलास शर्मा , उपाध्यक्ष वसीम अख्तर, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, रौशन कुशवाहा, गौरव राय, मो़ जुबेर, अनिल कुमार सिंह , अखिलेश, अंकित, राहुल, मो असफाक,मो लडडू आलम सहनी, बालाजी, सुभाष सहनी, दीपक पंसारी, तबरैज आलम, अवधेश राज, विनोद कांबली, मो हीरो, गुडडू दास, राजीव यादव सहित काफी संख्या मे क्रिकेट प्रशंसक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें