नहीं चलेगी अब कोई बहानेबाजी: डीएम फोटो – मधेपुरा 54,55कैप्शन – डीएम ने किया सदर अस्पताल के आइसीयू व एसएनसीयू कक्ष का निरीक्षण– आइसीयू व एनसीयू कक्षों में उपकरणों की कमी पर जताया असंतोष दिये कई निर्देश — प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने गुरूवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान आइसीयू कक्ष एवं एसएनसीयू कक्ष का निरीक्षण करते हुए डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया. मौके पर डीएम मो सोहैल ने सदर अस्पताल के आइसीयू कक्ष एवं आइसीयू व एसएनसीयू के सभी बेडो को मरीजों के उपचार योग बनाने का निर्देश दिया. ताकि मरीजों को इन संसाधनों का सुविधा मिल सके. साथ ही आइसीयू के लिए पर्याप्त उपकरणों को भी जल्द से जल्द लगवाने का निर्देश दिया. आइसीयू कक्ष के विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं रहने व ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं रहने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. मौके पर आइसीयू कक्ष में एसी की व्यवस्था करने का अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया गया. वहीं सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव सिन्हा को अस्पताल में मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि अब कोई भी बहाना बाजी नहीं चलेगी. डीएम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य के प्रति सजग रहने की बात कही. वहीं एसएनसीयू कक्ष के निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसएनसीयू कक्ष को प्रसूती कक्ष से जोड़ने की जरूरत है. स्वास्थ्य प्रशासन दोनों कक्षों को जोड़ने का व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं सदर अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश देते हुए कहा कहा कि एसएनसीयू कक्ष के उपकरणों को लगवाने का प्रबंध करें. मौके पर एसीएमओ डा शैलेंद्र कुमार गुप्ता, डीआइओ डा एके वर्मा, डीएस डा अखिलेश कुमार, संचारी रोग पदाधिकारी डा एचएन प्रसाद, मुरहो एमआइसी, डा एलके लक्ष्मण, डा पी भाष्कर, संजीव सिन्हा, हेमंत कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. —डीएम ने पहले भी की थी ताकीद वहीं एक दिन पहले हुई बैठक में ही डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी थी. उन्हांने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने मातहतों पर नियंत्रण रख कर मुस्तैदी से काम कराने कहा था. अगर कोई मातहत अनुशासनहीनता करता है तो रिपोर्ट देने कहा. डीएम ने कई प्रखंडों के प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद पाया कि कुमारखंड पीएचसी की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने वहां के बीएचएम का तबादला चौसा करने का निर्देश दिया. वहीं टीकाकरण अभियान, पल्स पोलियो अभियान आदि में शिथिलता नहीं बरतने के लिए ताकीद की. बैठक में कालाजार के मामले एवं दवा उपलब्धता की जानकारी भी ली गयी. बैठक में में एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा एके वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा डीएन चौधरी, डा लक्ष्मण सहित अन्य चिकित्सा एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नहीं चलेगी अब कोई बहानेबाजी: डीएम
नहीं चलेगी अब कोई बहानेबाजी: डीएम फोटो – मधेपुरा 54,55कैप्शन – डीएम ने किया सदर अस्पताल के आइसीयू व एसएनसीयू कक्ष का निरीक्षण– आइसीयू व एनसीयू कक्षों में उपकरणों की कमी पर जताया असंतोष दिये कई निर्देश — प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने गुरूवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान आइसीयू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement