14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को हर हाल में बनायेंगे अपराधमुक्त : एसपी

जिले को हर हाल में बनायेंगे अपराधमुक्त : एसपी — इस फाइल में चार खबर है — फोटो- मधेपुरा 01कैप्शन – बैठक करते पुलिस अधीक्षक फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व अन्य – मुरलीगंज में आयोजित पुलिस पब्लिक बैठक में एसपी ने कहा – प्रतिनिधिमुरलीगंज, मधेपुरा. मुरलीगंज थाना में शुक्रवार को […]

जिले को हर हाल में बनायेंगे अपराधमुक्त : एसपी — इस फाइल में चार खबर है — फोटो- मधेपुरा 01कैप्शन – बैठक करते पुलिस अधीक्षक फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व अन्य – मुरलीगंज में आयोजित पुलिस पब्लिक बैठक में एसपी ने कहा – प्रतिनिधिमुरलीगंज, मधेपुरा. मुरलीगंज थाना में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के अध्यक्षता मे पुलिस पब्लिक की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान लोगों मुरलीगंज मे लगातार बढ़ रहे चोरी छोटे-छोटे घटना क्षोभ व्यक्त कर पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि प्रखंड भर मे अमन चैन कायम कराये. लोगों के बातों को सुनकर कुमार आशीष ने बैठक में मौजूद सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं अच्छे व बेहतर प्रशासन देने की आश्वासन दिया. उन्होंने सबों से अमन चैन बनाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने थाने मे युवा पुलिस अधिकारी की व्यवस्था, थाना क्षेत्र के अंदर रैकी प्वाइंट पर 24 घंटे पुलिस बल एवं चौकीदार की नियुक्ती, शहर में 24 घंटे दो टाइगर पुलिस के द्वारा गश्ती एवं छोटे बड़े सभी मामले की यथाशीघ्र निष्पादन करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया. साथ ही सही सूचना प्राप्त होने के बावजूद पदाधिकारी द्वारा काम नहीं होने पर इसकी सूचना तुरंत मुझे दी जाय. ताकि दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई कर सके. वहीं दूसरी और सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने एसपी द्वारा दिये गए आश्वासन का स्वागत किया. मौके पर डीएसपी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष रूद्रनारायण यादव, नप उपमुख्य पार्षद सुनील मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार यादव, रामजी प्रासद साह, जअपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, कंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू, नगर पार्षद कालेन्द्र यादव, युवा राजद प्रदेश सचिव बाबा दिनेश मिश्र, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, नगर पार्षद विजय यादव, दयानंद शर्मा, मो़ रइस, सुरेंद्र यादव, व्यवसायी मुन्ना चौधरी, घनश्याम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, विकाश यादव, अनमोल यादव, बबलू यादव भी मौजूद थे. ————-कपड़ा दुकान में ली आग फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – प्रतिनिधि मुरलीगंज, मधेपुरा. प्रखंड के गुदरी हाट मछली बाजार के समीप संतोष याव के कपड़ा दुकान मे शुक्रवार आग लगने से लाखों रूपया के कमड़ा राखा हो गया. संतोष यादव ने बताया कि शुक्रवार को दुकान नहीं खोले थे. आग लगने की जानकारी पड़ोसी दुकानदार ने दिया. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. जिस कारण बड़े हादसा होने से गुदरी हाट बच गया. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद पता चल पाया कि शॉट सर्किट के कारण ही आग लगा. वैसे पीड़ीत दुकानदार सीओ और थानाध्यक्षों को आग लगने की सुचना दे दिया है. ——————————-चार दिवसीय आइपीपीइ -2 प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – प्रशिक्षण में उपस्थित मनरेगा पीओ व अन्यप्रतिनिधि,पुरैनी, मधेपुरा. मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के सभागार में जिला प्रशासन मधेपुरा एवं जीविका मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान बीपीटी एवं आईपीपीई- दो पर चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्याशाला का शुभारंभ शनिवार को प्रारंभ हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत सिंह एवं बीपीम जीविका गोकुल प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस बाबत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत सिंह ने बताया की प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को वार्षिक कार्य योजना का खाका तैयार करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, कम्यूनिटी मोबलाइलर जीविका, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सीआरपी, एवं कृषि समन्वयक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं कार्यशाला में मनरेगा जेई जयकुमार सिंह, आदित्य कुमार, पीआरएस ओम प्रकाश, एटीएम आत्मा अजय कुमार, बंदना कुमारी, संतोष कुमार,अर्चना कुमारी , श्वेता कुमारी सहित सभी कृषि समन्वयक, विकास मित्र, व अन्य उपस्थित थे. ————————-रासलीला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – उद्घाटन करते मुखिया एवं अतिथि फोटो – मधेपुरा 06कैप्शन – मेला में उपस्थित भीड़ प्रतिनिधि कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत के वार्ड नंबर दो में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवाह पंचवी के अवसर पर बजरंगबलि मेला कमेटी के द्वारा दो दिवसीय महेर्षी मेंही रासलीला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया सदानंद पासवान ने फीता काटकर किया. मौके पर पासवान ने कहा कि पुरषोत्तम भगवान एवं माता जानकी के विवाह पंचवी के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेला में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहता है. मेला आपसी सौहर्द, प्रेम, मिलन एवं उत्साह का नाम है. जिसमें जाति धर्म से परे होकर लोग एकता का परिचय देते है. जहां समाज के उंच नीच -गरीब अमीर एवं जाति-पाति के भेेद भाव से दूर हटकर मनोरंजन करते है. वही रासलीला मंडली के कलाकारों के प्रस्तुति ने दर्शकों के बीच समां बांध दिया. बीच-बीच मे भक्ति गानों से दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष रौशन कुमार यादव, उपाध्यक्ष विजय यादव, सचिव उमेश कुमार, उपसचिव शंभु शरण, कौषाध्यक्ष रामचंद्र महतो, रूदल साह, दिपक कुमार, राजन राज, अमित कुमार, सुमन, रघुदेव यादव, अमरेंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, मो़आजाद, आमोद यादव, विजय यादव, सौरभ, अक्षय, भानू, रतन आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें