उचक्कों ,जुआरियों एवं शराबियों पर सख्ती फोटो – मधेपुरा 05 कैपशन – पुरैनी थाना में लोगों के साथ बैठक करते थानाध्यक्ष – पुरैनी में पुलिस -पब्लिक बैठक में मुख्यालय बाजार में नो इन्ट्री लगाने का लिया गया निर्णय- थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था होगी चुस्त दुरूस्तप्रतिनिधिपुरैनी, मधेपुरा थाना परिसर में शुक्रवार को नवपदस्थापित थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह और जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव सहित दर्जनों ने एक स्वर से बाजार के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया. बैठक में बाजार में नो- एंट्री लगाने, अतिक्रमण मुक्त करने और निर्धारित स्थल पर टैंपू स्टैंड लगाने सहित शराबियों , जुआरियों एवं उचक्कों पर नकेल कसने का प्रस्ताव रखा. उपस्थित लोगों द्वारा सभी मुद्दों पर बात करने के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा कई अहम निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुरैनी बाजार अब दिन के 12 बजे से शाम के 8 बजे तक नो-एंट्री लागू रहेगा. बाजार के सभी व्यवसाईयों और स्थानीय आमलोग व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा. महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले में पुलिस तह तक जाकर कोई भी ठोस कार्रवाई करेगी. शाम में निरंतर संध्या गश्ती और नयाटोला उच्च विद्यालय संचालन के समय में उचक्कों पर नकेल कसने को ले स्कूल खुलने से पूर्व और बंद होने के बाद पुलिस उचक्कों पर नजर रखेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस तत्पर रहेगी. बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष सदरूल आलम, मुखिया चन्देश्वरी राम, दिलीप कुमार, बैकुंठ झा, दिनेश शर्मा, गौरव राय, मो शहादत, राजेश रौशन, जुबेर आलम, बालाजी, मो इकबाल, अख्तर आलम, अबरार आलम, निर्मल ठाकुर, जैनुलाब्दिन, अषोक मंडल, बिन्देश्वरी यादव, रफीक आलम, एएसआई बिन्देष्वर राम, जयनारायण राव, विनोद कुमार, मनोज पासवान व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
उचक्कों ,जुआरियों एवं शराबियों पर सख्ती
उचक्कों ,जुआरियों एवं शराबियों पर सख्ती फोटो – मधेपुरा 05 कैपशन – पुरैनी थाना में लोगों के साथ बैठक करते थानाध्यक्ष – पुरैनी में पुलिस -पब्लिक बैठक में मुख्यालय बाजार में नो इन्ट्री लगाने का लिया गया निर्णय- थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था होगी चुस्त दुरूस्तप्रतिनिधिपुरैनी, मधेपुरा थाना परिसर में शुक्रवार को नवपदस्थापित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement