शोषितों के लिए संघर्ष की मिसाल थे कामरेड बिनोद मिश्र प्रतिनिधि मधेपुरा़ कामरेड बिनोद मिश्र ने अपना जीवन संघर्ष की नयी गाथा लिखने में समर्पित कर दिया़ उनका पूरा जीवन एक किताब है़ शुक्र वार को भाकपा माले के पूर्व महासचिव कामरेड बिनोद मिश्र की 17 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कला भवन परिसर में आयोजित सभा की अध्यक्षता करते हुए कामरेड शंभू शरण भारतीय कामरेड बिनोद मिश्र के जीवन पर प्रकाश डाल रहे थे़ उन्होंने कहा कि विनोद मिश्र ने पूंजीवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और सर्वहारा के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये़ वहीं भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेड प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि वर्तमान में जैसे-जैसे पूंजी हावी होती जा रही है इसके समाधान के तौर पर हमें कामरेड विनोद मिश्र का जीवन राह दिखाता नजर आता है़ सभा को माकपा के पूर्व जिला सचिव गणेश मानव, किसान नेता सीताराम यादव, सीपीआइ एम सुपौल के नागेश्वर यादव, अधिवक्ता श्यामानंद गिरी, आद्यानंद यादव, भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास, कौशल सिंह राठौर, मनीष, राहुल, विकास, गुलशन, उमेश, कुणाल एवं जगदेव दास आदि ने संबोधित किया़ वक्ताओं ने कामरेड विनोद मिश्र को श्रद्घांजलि देते हुए वाम आंदोलन को विकसित करने का संकल्प लिया़ भाकपा माले ने पार्टी को मजबूत करने एवं पार्टी में नयी भर्ती किये जाने का भी संकल्प लिया़
BREAKING NEWS
शोषितों के लिए संघर्ष की मिसाल थे कामरेड बिनोद मश्रि
शोषितों के लिए संघर्ष की मिसाल थे कामरेड बिनोद मिश्र प्रतिनिधि मधेपुरा़ कामरेड बिनोद मिश्र ने अपना जीवन संघर्ष की नयी गाथा लिखने में समर्पित कर दिया़ उनका पूरा जीवन एक किताब है़ शुक्र वार को भाकपा माले के पूर्व महासचिव कामरेड बिनोद मिश्र की 17 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कला भवन परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement