विद्यालय के छत पर विद्युत वायर दे रहा मौत को आमंत्रण फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – विद्यालय के छत पर लटकता हुआ तार प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा . मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सामने मध्य विद्यालय बालक के छत के ऊपर से बिजली के तार गुजरने से खतरे की घंटी मंडराता नजर आ रहा है. किसी भी दिन 440 वोल्ट तार के चपेट में कोई भी छात्र आने से इनकार नहीं किया जा सकता है. कई बार तो इसके चपेट में बच्चे आ भी चुका है. सिर्फ झटका महसूस होने के कारण विद्यालय के शिक्षक बच्चे को डांट लगाकर हटा दिया. बांस का खूंटा लगाकर तार को ऊपर करके बच्चों को अब वहां तक जाने से रोक दिया है. लेकिन बच्चे टीफिन के समय खेलते-खेलते वहां तक पहुंचते कई बार देखा गया है. किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. विद्युत विभाग को भी इस लटकते तार की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सूदीना देवी ने लिखित व मौखिक दिया है. लेकिन विभाग आज तक कोई पहल नहीं की गई है. जिसके कारण हमेशा डर बना रहता है कि कोई बच्चे उस विद्युत तार के चपेट में न आ जाये. विद्यालय के सहायक शिक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आस-पास के ग्रामीणों तथा पोषक क्षेत्र के बच्चे के अभिभावकों ने भी बहुत विद्युत विभाग को मौखिक शिकायत किया गया है. लेकिन विभाग लगता है तब जगेगा जब कोई बड़ा हादसा हो जायेगा. बीइओ बिंदेश्वरी प्रसाद साह ने बताया कि विद्यालय के उपर से तार को लटकते हुए गुजरते हमने भी देखा है. लेकिन जब विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजय कुमार सिंह मोती एवं प्रधान शिक्षिका होने के नाते हमने भी विद्युत कार्यालय को शिकायत किया है लेकिन विभाग के उदासीन रहने के कारण वहां विद्युत तार को हटाने की दिशा में आत तक ठोस पहल नहीं किया गया.
BREAKING NEWS
वद्यिालय के छत पर वद्यिुत वायर दे रहा मौत को आमंत्रण
विद्यालय के छत पर विद्युत वायर दे रहा मौत को आमंत्रण फोटो – मधेपुरा 09कैप्शन – विद्यालय के छत पर लटकता हुआ तार प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा . मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सामने मध्य विद्यालय बालक के छत के ऊपर से बिजली के तार गुजरने से खतरे की घंटी मंडराता नजर आ रहा है. किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement