समुदायिक भवन निर्माण कराने की बात पर मानें निशाद समुदाय — साफ हुआ पुरैनी प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण का रास्ता– — डीएम के आश्वासन पर माना निशाद समुदाय– — कुछ दिन निर्माण हेतु ले आउट करावने के समय निशाद समुदाय ने किया था विरोध– — उक्त स्थल पर सामुदायिक विकास भवन निर्माण कराने की रखी थी मांग, किया था धरना प्रदर्शन — प्रतिनिधि, पुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय परिसर के समीप कुछ दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण कराने हेतु ले आउट करने पहुंचे संवेदक व कर्मी को स्थानीय निशाद समुदाय के सैकड़ों लोगों द्वारा यह कहकर कार्य रोक दिया गया था कि उक्त जमीन निजी है. लेकिन बाद में मापी के बाद यह बात साफ हुई की उक्त स्थल सरकारी है. फिर भी निशाद समुदाय द्वारा एक दिसंबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन यह हवाला देते हुए किया गया था की उक्त मुहल्ले में निशाद समुदाय की एक बड़ी आबादी निवास करती है. जिसमें से अधिकांश लोग गरीब तबके के है. और उन्हें आवास बनाने हेतु भी जमीन मयस्सर नहीं है. कम जमीन रहने के वजह से शादी, विवाह व अन्य कार्यक्रम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिस बात को लेकर उक्त समुदाय के लोगों नें उक्त स्थल पर सामुदायिक विकास भवन निर्माण करवाने की मांग रखी थी. जिस कारण स्थानीय निशाद समुदाय को मनाने हेतु कुछ दिनों के बाद एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार एवं एसडीपीओ उदाकिशुनगंज रहमत अली भी अपने दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहंुचकर निशाद समुदाय के शिष्टमंडल से मिल कर घंटों उन्हें मनाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वे नहीं मानें. निशाद समुदाय के शिष्टमंडल नें जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखने की बात कही. जिससे उन्हें भी बैरंग लौटना पड़ा. पुन: 11 दिसंबर को निशाद समुदाय का शिष्टमंडल विनोद कांबली नेतृत्व में जनता दरबार के दौरान जिलाधिकारी से मिलकर उक्त समुदाय के लोगों नें अपनी बात रखी. जिसमें जिलाधिकारी नें यह कहा की प्रखंड कार्यालय भवन के साथ-साथ सामुदायिक विकास भवन का भी निर्माण होगा. जिस पर उक्त समुदाय जिलाधिकारी को साधुवाद देते हुए प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण के रास्ते को साफ कर दिया.
समुदायिक भवन नर्मिाण कराने की बात पर मानें निशाद समुदाय
समुदायिक भवन निर्माण कराने की बात पर मानें निशाद समुदाय — साफ हुआ पुरैनी प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण का रास्ता– — डीएम के आश्वासन पर माना निशाद समुदाय– — कुछ दिन निर्माण हेतु ले आउट करावने के समय निशाद समुदाय ने किया था विरोध– — उक्त स्थल पर सामुदायिक विकास भवन निर्माण कराने की रखी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement