23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेदभाव से ऊपर उठ कर युवा वर्ग करें समाज का नर्मिाण

भेदभाव से ऊपर उठ कर युवा वर्ग करें समाज का निर्माण फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – स्वागत करते अतिथि, अधिवेशन में उपस्थित लोग — चौसा के मध्य विद्यालय चंदसूरी टोला में गंगोत्री जागरण मंच बिहार के तहत एक दिवसीय अधिवेशन हुआ संपन्न– — सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति से काफी पिछड़ा हुआ है अतिपिछड़ा वर्ग के […]

भेदभाव से ऊपर उठ कर युवा वर्ग करें समाज का निर्माण फोटो – मधेपुरा 03,04कैप्शन – स्वागत करते अतिथि, अधिवेशन में उपस्थित लोग — चौसा के मध्य विद्यालय चंदसूरी टोला में गंगोत्री जागरण मंच बिहार के तहत एक दिवसीय अधिवेशन हुआ संपन्न– — सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति से काफी पिछड़ा हुआ है अतिपिछड़ा वर्ग के लोग — प्रतिनिधि, चौसा, मधेपुरा. चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय चंदसूरी टोला में गंगोत्री जागरण मंच बिहार के तहत एक दिवसीय अधिवेशन संपन्न हो गया है. सभा को संबोधित करते हुए जागरण मंच के अति पिछड़ा के अध्यक्ष रतन कुमार मंडल ने कहा कि भारत में शैक्षणिक सामाजिक और आर्थिक और संस्कृति, नैतिक से उपर उठकर समाज के निर्माण करने के लिये एकजुट होने के लिये संघर्ष करना जरूरी है. समाज को संगठित होकर काम करना जरूरी है. हमारे समाज के लोग सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति से काफी पिछड़ा हुआ है. राजनैतिक क्षेत्र में एमएलए से लेकर एमपी तक कुर्सी उंचे जाति के लोगों का कब्जा है. इसके लिये खासकर युवा वर्ग को उपर उठकर कार्य करना होगा. तभी समाज का विकास संभव होगा. जागरण मंच में भागलपुर से पहुंचे जह्न्वी मंच के योगेंद्र कर्मयोगी ने कविता के अंदाज में समाज के कुरीतियों एवं समाज को पिछड़े होने से लेकर समाज को नैतिक, समाजिक स्तर को उठाने को लेकर एक से बढ़कर एक काव्य वाणी से लोगो को कुछ देर के लिये कार्यक्रम में जोश भर दिया. अतिथि के रूप में पहुचे अंगिका के ध्वनि वैज्ञानिक डाॅ रमेश आत्म विश्वास सहित अतिथियों ने जाह्न्वी मुनि के दैनिक कैलेंडर का विमोचण किया. प्रमोद प्रियदर्शी ने अपने वाणी से उपस्थित दर्शकों को समाज को आगे बढ़ाने का संदेश देते हुये कविता के माध्यम से कहा कि सीमावर्ती में रह रहे समाज के साथ जाति गत भावना से ग्रस्त रहता है. इसके लिये समाज के शिक्षित लोगों को आगे होना जरूरी है. मुगेंर के संजय कुमार,पूर्णिया के उत्तम कुमार, जय कृष्ण कुमार मंडल,श्रवण बिहारी, बिनोद कुमार प्रियदर्शी ने अपने अपने विचार रखे. आयोजित गंगोत्री जागरण मंच के संयोजक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि जह्न्वी मुनी के वंसज के रूप में गंगोत्री समाज को अपने कुल वंसज के अस्तित्व को खो रहे है. जिनके पथ प्रर्दशक बनना आज के दौर में जरूरी है. अपने वंसज को यदि याद करे तो जाति के राजनैतिक स्तर पर आरक्षण में बहुत पिछड़े हुये है. इसलिये तो चुनाव के समय आरक्षण में आजादी नहीं मिलती है. और राज्य हो अथवा केंद्र सरकार के निर्माण में अधिक संख्या में सत्ता को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाती है. इसके लिये हमलोगों समस्या का समाधान स्वंय निकालना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि भींख मांगने से भींख नहीं मिलती है, तो वरना आजादी कहां से मिलेगी. आजादी यदि चाहिये हमलोगो जनआदोलन करना होगो, इससे पूर्व हमसभी को संगठित होना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य हो अथवा किसी जिला या प्रखंड सभी जगह विकास का कार्य नग्न दिखाती है. इसमें हमलोगों के जाति के लोग राजनैतिक मंच पर पीछे है. इसके लिये मुहिम तैयार करना और सभी जगह से बिचौलियों को बाहर निकालकर स्वच्छ राजनैतिक का शंखनाद करना जरूरी लगता है. कार्यक्रम देढ़ शाम तक चलते रही. कार्यक्रम पहुंचे लोगों को लिये आयोजक मंडल द्वारा सम्मान पूर्वक विदाई भी दी गयी. आगंतुकों को भोजन भंडारा की व्यवस्था से भी स्वागत किया गया. इस मौके पर सुबोध मंडल, विनोद कुमार प्रियदर्शी, डा प्रो अर्जुन प्रसाद मंडल, जयप्रकाश मंडल, बेचन मंडल, जयप्रकाश मंडल बिक्रम चौधरी, मसुधन मंडल,जवाहर चौधरी,नागेश्वर मंडल,उपेंद्र मंडल, बालेश्वर मंडल, योगेंद्र मंडल, मिथिलेश मंडल आदि उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम मंडल ने किया जबकि मंच संचालन श्रवण बिहारी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें