29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालय संचालन में कोताही, नपेंगे प्रधानाध्यापक

विद्यालय संचालन में कोताही, नपेंगे प्रधानाध्यापक — कृपया फोटो लगाएं– फोटो – मधेपुरा 11 कैप्शन – बीइओ डा यदुवंस यादव — शंकरपुर और सिंहेश्वर प्रखंड में सरकारी विद्यालय को चुस्त दुरूस्त करने की कवायद में जुटा शिक्षा विभाग — — बीइओ ने प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाकर जारी किये कई महत्वपूर्ण निर्देश — प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा. […]

विद्यालय संचालन में कोताही, नपेंगे प्रधानाध्यापक — कृपया फोटो लगाएं– फोटो – मधेपुरा 11 कैप्शन – बीइओ डा यदुवंस यादव — शंकरपुर और सिंहेश्वर प्रखंड में सरकारी विद्यालय को चुस्त दुरूस्त करने की कवायद में जुटा शिक्षा विभाग — — बीइओ ने प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाकर जारी किये कई महत्वपूर्ण निर्देश — प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा. सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड में सरकारी विद्यालय को चुस्त दुरूस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा यदुवंस यादव ने सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये. बैठक के दौरान बीइओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में रूटीन के अनुसार ही वर्ग कक्ष का संचालन किया जाय. विद्यालय ससमय खुले और बंद हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय. मध्याह्न योजना के क्रियान्वयन में मीनू की अनदेखी, घोर लापरवाही मानी जायेगी. सभी विद्यालय प्रत्येक दिन औचक निरीक्षण किया जायेगा. अनुश्रवण की जिम्मेदारी संकुल समन्वयक प्रखंड साधन सेवी और माध्यान भोजन साधन सेवी को सौंपा गया है. निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. बैठक के दौरान बीइओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के पोशाक और छात्रवृति राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र दो दिनों के अंदर जमा करना सुनिश्चित करें. साथ ही जिस विद्यालय से अब तक वित्तीय वर्ष 2013-14 और 2014-15 का उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किया गया है. ऐसे प्रधानाध्यापक कार्रवाई के लिए तैयार रहे. विद्यालय के साफ – सफाई को लेकर विशेष हिदायत बरतने का निर्देश देते हुए बीइओ ने शौचालय और भवन निर्माण संबंधित जानकारी भी लिया. छात्र – छात्राओं के बैंक एकाउंट खोले जाने के बाबत सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बच्चों को प्रखंड कार्यालय या बैंक नहीं भेजा जाय. संबंधित प्रधानाध्यापक बैंक प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर अपने विद्यालय के अध्ययनरत छात्र – छात्राओं का एकाउंट अविलंब खुलवाये. जिससे की सरकारी की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ बच्चों को ससमय मिल सकें. बैठक के दौरान सभी भूमिहीन विद्यालय की सूची ली गयी और सभी प्रधानाध्यापक को विद्यालय संचालन का रूटीन उपलब्ध करवाया गया. बैठक के दौरान प्रधानाध्यापक अमरेंद्र पासवान, विक्रम यादव, दिनेश प्रसाद, नारायण पासवान, नारायण राम, अखिलेश कुमार, संजीव कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. — इनसेट — 32 भूमिहीन विद्यालय की सूची समर्पित प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा. जिला पदाधिकारी मो सोहैल के निर्देशानुसार सिंहेश्वर और शंकरपुर प्रखंड के 32 भूमिहीन विद्यालय की सूची अंचलाधिकारी को सौंपी गयी है. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा यदुवंस यादव ने बताया कि शंकरपुर प्रखंड के 13 भूमिहीन विद्यालय और सिंहेश्वर प्रखंड के 19 भूमिहीन विद्यालय की सूची संबंधित अंचलाधिकारी को समर्पित किया जा चुका है. बीइओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी के विशेष ध्यान के कारण जल्द ही इन विद्यालयों को भवन से सुसज्जित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें