पोलियो वायरस से लड़ेगा आइपीवी फोटो- मधेपुरा 01 और 05कैप्शन – 01 बिहारीगंज में शुभारंभ करते मुखिया, 05 चौसा प्रतिनिधि, चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मधेपुरा जिला में पहली बार दर्जनों बच्चों को आइपीवी की शिविर लगा कर सूई व दवाई पिला गई. इस टीकाकरण से बच्चों के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है और पोलियो वायरस से लड़ने की शक्ति देता है. इसका शुरूआत चिकित्सा प्रभारी गणेश प्रसाद एवं बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने अपने हाथों से बच्चों को आइपीवी की टीका लगा कर बच्चों को डब्ल सुरक्षा की टीकाकरण लगायी. मौके पर डा यूएन दिवाकर, हसनैन, शशि जायसवाल, श्यामानंद, प्रीतम कुमार, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार, मो रफी आलम, चंदन कुमार, जयंती कुमारी, पूजा कुमारी, राजेश्वर कुमार, नूतन कुमारी आदि उपस्थित थे. बिहारीगंज प्रतिनिधि अनुसार – प्रखंड के हथियौंदा पंचायत के चंडी टोला में पोलियो के आइपीवी इंजेक्शन का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ मुखिया सबरून निशा ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होंने कहा पोलियो उन्मूलन के लिए यह टीका अतिकारगर होता है. मौके पर डा समीर दास, सीडीपीओ दर्शना कुमारी, पीओ कुमार कुंदन लाल, डा मिथिलेश, मो शहाबुद्दीन आदि उपस्थित थे. गम्हरिया प्रतिनिधि अनुसार – प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा मुसलिम टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 पर आइपीवी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आनंद कुमार भगत ने किया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, उपेंद्र कुमार, आशा कुमारी, उषा कुमारी, रेणु कुमारी अनिता कुमारी आदि उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
पोलियो वायरस से लड़ेगा आइपीवी
पोलियो वायरस से लड़ेगा आइपीवी फोटो- मधेपुरा 01 और 05कैप्शन – 01 बिहारीगंज में शुभारंभ करते मुखिया, 05 चौसा प्रतिनिधि, चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मधेपुरा जिला में पहली बार दर्जनों बच्चों को आइपीवी की शिविर लगा कर सूई व दवाई पिला गई. इस टीकाकरण से बच्चों के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement