पैगामे इंसानियत का विशाल सम्मलेन फोटो – मधेपुरा 50कैप्शन – प्रतिनिधि, चौसाचौसा प्रखंड के सोनवर्षा में पैगामे इंसानियत का विशाल सम्मलेन आयोजित किया गया. मौके पर मौलाना हाकिम उद्दीन ने कहा गीता और कुरान एक ही बात कहीं गयी है कि इश्वर की आराधना कर ही इंसान बन सकते है और जो इंसान होता है उसमें ये चार गुण बेसब्री, गंदगी, छल, दूसरों को नुकसान पंहुचा कर खुश होना ये नहीं होता है. मौके पर मौलाना हजरत कलीम अहमद सिद्दीकी ने कहा इस्लाम हम दर्दी का सबक देता है. इंसानियत का पैगाम देता है, इस्लाम दहशतगर्दी का पैगाम नहीं देता है. उन्होंने ने कहा कुराने पाक में ये लिखा है कि इंसान वही है जो रहम दिल वाला होता है. कार्यक्रम में सभी धर्मो के लोगों ने हिस्सा लेकर भाईचारे की मिसाल पेश की. कार्यक्रम में आलमनगर विधायक पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव और बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता भी शरीक हुए. मौके पर मौलाना मुफ्ती जनाब शेख ताहिर मदनी सऊदी अरब, जनाब शकील साहब दिल्ली, जनाब हाकिम उद्दीन चतुवेर्दी कटिहार, जनाब रागीव हुसैन साहब नदवी, मौलाना कलीम साहब मुजफ्फर नगर यूपी, मौलाना बलंद अख्तर चतुवेर्दी भागलपुर से सम्मेलन में हिस्सा शिरकत किये.
BREAKING NEWS
पैगामे इंसानियत का विशाल सम्मलेन
पैगामे इंसानियत का विशाल सम्मलेन फोटो – मधेपुरा 50कैप्शन – प्रतिनिधि, चौसाचौसा प्रखंड के सोनवर्षा में पैगामे इंसानियत का विशाल सम्मलेन आयोजित किया गया. मौके पर मौलाना हाकिम उद्दीन ने कहा गीता और कुरान एक ही बात कहीं गयी है कि इश्वर की आराधना कर ही इंसान बन सकते है और जो इंसान होता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement