छठ पूजा के अवसर पर मैया जागरण का आयोजन फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक प्रतिनिधिमुरलीगंज, मधेपुरा़मुरलीगंज के भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित छठ मेला में जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक निरंजन मेहता ने किया. इस दौरान छठ पूजा मेला समिति के सदस्यों ने स्थानीय विधायक मेहता से रंगमंच की मांग की. मौके पर विधायक निरंजन मेहता ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि मेला समाज में शांति और अमन चैन का संदेश देता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि बी मुरहो के मैदान पर रंगमंच बनवाने का हर संभव प्रयास करूंगी. जागरण कार्यक्रम मे फन् म्यूजिकल ग्रुप पूर्णिया के कलाकारों ने अपने प्रस्तुति से रात भर समा बांधे रहा. गायिका जया भारती, स्नेहा झा, गायक संजय और धीरज के द्वारा छठ गीत एवं अन्य भक्ति गानों से पुरी रात दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर युवा राजद प्रदेश सचिव बाबा दिनेश मिश्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार यादव, नगर पार्षद विजय यादव, मेला अध्यक्ष गौतम यादव, राजनीतिक चौधरी, उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, सुरेंद्र यादव, विकास झा, युवा अध्यक्ष जदयू प्रभात रंजन छोटू, सिंटु यादव, दिलीप खान, दयानंद शर्मा, मुन्ना यादव, रविशंकर पप्पू, संतोष, विनोद, अनमोल, यसपाल, राहुल, रविंद्र भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
छठ पूजा के अवसर पर मैया जागरण का आयोजन
छठ पूजा के अवसर पर मैया जागरण का आयोजन फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधायक प्रतिनिधिमुरलीगंज, मधेपुरा़मुरलीगंज के भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित छठ मेला में जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक निरंजन मेहता ने किया. इस दौरान छठ पूजा मेला समिति के सदस्यों ने स्थानीय विधायक मेहता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement