साढ़े सात हजार नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार
सिंहेश्वर : सिंहेश्वर मवेशी हाट में बुधवार को जाली नोट की खेप लेकर पहुंचे दो युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक जाली नोट खपाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य बताये जाते हैं. फिलहाल पुलिस दोनों युवक को हिरासत में लेक पूछताछ कर रही है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक के पास से पांच-पांच सौ के 17 नकली नोट बरामद किये गये हैं. हिरासत में लिये गये एक युवक मो सर्फउद्दीन कटिहार जिला कोलासी थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव का वासी बताया जा रहा है.
वहीं दूसरा युवक उदेश्य प्रसाद यादव पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के बेलतर्री गांव का निवासी बताया जा रहा है. ज्ञात हो कि कोलासी थाना बिहार बंगाल की सीमा पर स्थित है और सीमावर्ती क्षेत्रों में जाली नोट का बहुत बड़ा धंधा फल फूल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में बड़े गिरोह के उद्भेदन की उम्मीद है.