18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भर्राही, सुखासन,साहुगढ, नेहालपट्टी की टीम ने मारी बाजी

मधेपुरा. बिहार दिवस के अवसर पर संत अवध कॉलेज के खेल मैदान पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी के बालक वर्ग में भर्राही विजेता एवं सिमराहा सुखासन उप विजेता, कबड्डी बालिका वर्ग में सिमराहा सुखासन विजेता एवं मलिया की टीम उप विजेता रही. वहीं खो-खो के बालक वर्ग में साहुगढ़ […]

मधेपुरा. बिहार दिवस के अवसर पर संत अवध कॉलेज के खेल मैदान पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी के बालक वर्ग में भर्राही विजेता एवं सिमराहा सुखासन उप विजेता, कबड्डी बालिका वर्ग में सिमराहा सुखासन विजेता एवं मलिया की टीम उप विजेता रही. वहीं खो-खो के बालक वर्ग में साहुगढ़ विजेता, मधुबन उपविजेता के कप पर कब्जा जमाया. खो खो के बालिका वर्ग में नेहालपट्ी ने सिमराहा सुखासन को हरा कर जीत हासिल की. दौर के विभिन्न वर्गों में धावकों ने जीत हासिल की. वर्ग – प्रथम- द्वितीय – तृतीय 100 मी बालक – राजेश-रामनंदन-संतोष100 मी बालिका- रूपा- पूजा- मनीषा 200 मी बालक – मनीष-राज नंदन- बाबुल 200 मी बालिका- जयंती-नूतन – रोजी 400 मी बालक- दीपक – मो अरबाज – कुंदन 400 मी बालिका-शिरोमनी- गुड्डी- मनीषा800 मी बालक – दीपक- मनीष- शिव800 मी बालिका- शिरोमनी- गुड्डी- मौसम लंबी कूद बालक- राजेश-दीपक- संतोष उंची कूद बालक- जवाहर, संतोष- सुरेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें