फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – मॉडल केंद्र पर मौजूद तीन बच्चे- दोपहर एक बजे तक मात्र तीन बच्चे थे उपस्थित- सेविका घर गयी थी पति को खाना खिलाने- तीनों बच्चों को कुछ नहीं मिला था खाने- सहायिका थी अनुपस्थितप्रतिनिधि, मधेपुराप्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद द्वारा गोद लिये गये सदर प्रखंड के बालम गढिया पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति इस पंचायत के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र को देख कर सहज लगाया जा सकता है. सोमवार की दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर इस पंचायत के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर मात्र तीन बच्चे उपस्थित थे. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका दोनों केंद्र से गायब थी. श्रीपुर दक्षिणी टोला स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र 88 की यह स्थिति बाल विकास परियोजना की पोल पटटी खोल रही थी. दिन के करीब दो बजे तक इस केंद्र पर उपस्थित मात्र तीन बच्चों को भी खाने के नाम पर कुछ नहीं दिया गया था. बच्चे अकेले आपस में खेल रहे थे. आधा घंटा के बाद केंद्र पर सेविका के पति पहुंचे कुछ मिनट बाद सेविका भी केंद्र पर आयी और बताने लगी की पति को खाना देने घर गये थे. सहायिका के संबंध में सेविका ने बताया कि सहायिका के नहीं आने की सूचना उन्हें नहीं है. आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में लापरवाही बिल्कुल बरदास्त नहीं किया जायेगा. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में जांच करवायी जायेगी. संबंधित पर्यवेक्षिका पर भी कार्रवाई की जायेगी. नरेंद्र कुमार सिंह, डीपीओ, बाल विकास परियोजना, मधेपुरा
BREAKING NEWS
आदर्श पंचायत के केंद्रों का हाल बुरा
फोटो – मधेपुरा 15कैप्शन – मॉडल केंद्र पर मौजूद तीन बच्चे- दोपहर एक बजे तक मात्र तीन बच्चे थे उपस्थित- सेविका घर गयी थी पति को खाना खिलाने- तीनों बच्चों को कुछ नहीं मिला था खाने- सहायिका थी अनुपस्थितप्रतिनिधि, मधेपुराप्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद द्वारा गोद लिये गये सदर प्रखंड के बालम गढिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement